बरेली अमन यात्रा : मांगों को लेकर गांव बलूपुरा के ग्रामीणों ने बिजली घर पर धरना दिया। इस दौरान पहुंचे पूर्व विधायक सुल्तान बेग ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। एसडीएम ने एक सप्ताह में समस्या निदान का आश्वासन दिया तो वह उठे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाव में दो ट्रासफार्मर हैं। इनमें से एक तीन महीने में पाच से छह बार खराब हो चुका है। लगातार लोवोल्टेज की समस्या बनी हुई है। आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मी हर बार ट्रासफार्मर बदले जाने के नाम पर 1500 रुपये की वसूली करते हैं। मजबूरी में मुंह मागा सुविधा शुल्क देना पड़ता है। कई बार उच्चाधिकारी व हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर संपर्क किया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान विनोद कुमार के साथ वीरपाल,अरुणकुमार,बाबूराम, जमालुद्दीन आदि सोमवार दोपहर एसडीओ कार्यालय पर पहुंचीं। इस बीच वहां पूर्व विधायक सुल्तान बेग आ गए। वह ग्रामीणों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में बैठ गये। उनके साथ अफशन खान, जमालुद्दीन, जियालाल, लालता प्रसाद ,देवेंद्र ,ब्रह्म स्वरूप, विपिन कुमार, भानु प्रताप ,अजीत गंगवार ,मोनू आदि ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीओ हरीओम पवार ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। वहीं, ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के साथ एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। पथ प्रकाश व्यवस्था बदहाल