ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीते 14 नवंबर को एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार व्यक्ति की शनिवार को मृत्यु हो गई।मामले की नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।
यहां के तारानगर का मजरा भारामऊ के रहने वाले प्रेमवाबू ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 14 सितंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे उसके भाई राजाबाबू पुत्र रामगोपाल भारामऊ से कम करके साइकिल से घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में लहरापुर रसूलाबाद मार्ग पर मोहन गेस्ट हाउस वाटिका के समीप लहरापुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी होने पर आनन फानन में बेहोशी की हालत में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद ले जाया गया।
जहां पर हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।शनिवार को उनके भाई राजाबाबू ने दम तोड दिया।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.