ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में बीते गुरुवार को देर शाम हुई तेज बारिश के चलते दो अलग- अलग गांवों में मकान गिरने से दो बुजुर्गों की मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं उपजिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराए जाने की बात कही है।बताते चलें कि कानपुर देहात समेत समूचे उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।जिसके चलते कच्चे मकान गिरने का सिलसिला चालू है।बीते गुरुवार की देर शाम हुई तेज बारिश में तहसील क्षेत्र के गिरदौं निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सभादीन पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।जिसके चलते उसमें दबकर बुजुर्ग की मृत्यु हो गई।वहीं दूसरी घटना में डींग गांव निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग रामबाबू पुत्र बल्देवप्रसाद गुरुवार की शाम अपने छत की मरम्मत कर रहा था कि उसी समय हुई तेज बारिश में उसका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।जिसके चलते उसमें दबकर उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज किशन पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया तथा जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था।मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.