बीएलओ को मानदेय प्राप्ति के कारण नहीं मिलेगा प्रतिकर अवकाश
परिषदीय शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश मिलेगा। मतलब यदि कोई शिक्षक अवकाश के दिन में सरकारी काम करता है तो उसे एक महीने के अंदर किसी कार्य दिवस में अवकाश दिया जाएगा।
अमन यात्रा ,कानपुर देहात- परिषदीय शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश मिलेगा। मतलब यदि कोई शिक्षक अवकाश के दिन में सरकारी काम करता है तो उसे एक महीने के अंदर किसी कार्य दिवस में अवकाश दिया जाएगा। बीएलओ पद पर कार्य करने के प्रति मानदेय दिया जाता है अत: नियमानुसार जिस कार्य के प्रति मानदेय देय होता है उक्त के प्रति प्रतिकार अवकाश देय नहीं है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि प्रतिकार अवकाश ऐसे शिक्षकों को स्वीकृत किया जायेगा जिन्होंने विभागीय निर्देशों के क्रम में अवकाश के दिनों में कार्य किया हो। प्रतिकर अवकाश का उपभोग उसी माह में ही किया जा सकेगा जिस माह शिक्षक से कार्य लिया गया हो। प्रतिकर अवकाश सक्षम अधिकारी के द्वारा स्वीकृत करने के बाद ही उपभोग किया जा सकेगा। यह अवकाश ऐसे कार्य के प्रति ही देय होगा जिसके एवज में कार्मिक के द्वारा कोई मानदेय या धनराशि प्राप्त न की गई हो।