बेसिक विद्यालयों में फेस रिकग्निशन आधारित अटेंडेंस लागू करने के निर्देश से शिक्षकों में आक्रोश

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की फेस रिकग्निशन आधारित बॉयोमीट्रिक उपस्थिति लागू करने के निर्देश महानिदेशक कंचन वर्मा द्वारा 12 दिसंबर को दिए गए। पहले चरण में छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 27 दिसंबर से इसे शुरू किया जाएगा।

राजेश कटियार , लखनऊ/कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की फेस रिकग्निशन आधारित बॉयोमीट्रिक उपस्थिति लागू करने के निर्देश महानिदेशक कंचन वर्मा द्वारा 12 दिसंबर को दिए गए। पहले चरण में छह जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 27 दिसंबर से इसे शुरू किया जाएगा। छात्रों की उपस्थिति हर माह की 27 तारीख (महीने में एक बार) लगेगी। शिक्षक और कर्मचारियों के लिए व्यवस्था कब से शुरू होगी फिलहाल इसकी तारीख स्पष्ट नहीं की गई है। पूर्व महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से शुरू की गई पहल पर नई महानिदेशक कंचन वर्मा ने भी मुहर लगाई। सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी व बाराबंकी के बीएसए व बीईओ को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि विद्यालयों में दो दो टैबलेट दिए जा रहे हैं। वितरण पूरा होने पर सभी विद्यालयों में बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस शुरू होगी। इसके लिए यूजर मैनुवल भी दिया गया है। शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय खुलने व बंद होने के समय लगेगी। पायलट प्रोजेक्ट के दौरान उपस्थिति कभी भी लग सकेगी। आदेश के मुताबिक विद्यार्थियों की उपस्थिति पहली बार 27 दिसंबर को फिर हर महीने की 27 तारीख को लगेगी। 27 को छुट्टी होने पर अगले कार्य दिवस में लगेगी।
वहीं शिक्षकों का कहना है कि इस अव्यवहारिक आदेश को हम कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। न हम आँखें झपकायेंगे और न ही ओंठ हिलाएंगे। यदि हम कुछ करेंगे तो मात्र टैबलेट का विरोध करेंगे। जब तक हमारी माँगें नहीं पूरी की जाएंगी हम टैबलेट से उपस्थिति नहीं देंगे। यदि महानिदेशक कार्यालय हमारे शोषण हेतु प्रतिबद्ध है तो हम उस शोषण का वैचारिक विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना है कि जैसे मछुवारा मछली को फँसाने के लिए लोहे के कांटे में कोई चारा लगा देता है मछली बेचारी उसे चारा समझकर खाने लगती है और फँस जाती है। मछुवारा और मछली के खेल का अंत मछली की मौत से होता है। उसी तरह हम लोगों को जो आदेश दिया गया है कि दिन में एक बार उपस्थिति देनी है।
यदि आप सब उपस्थिति देने लगे तो कल को आदेश आएगा कि दिन में दो बार उपस्थिति अनिवार्य रहेगी और परसों ही आदेश आयेगा कि सुबह 8.45 पर और शाम 3.30 पर भी उपस्थिति अनिवार्यतः देनी ही पड़ेगी। ध्यान रखिएगा हम लगभग पाँच लाख हैं और पाँच लाख शिक्षकों को न तो बर्खास्त किया जा सकता है और न ही वेतन रोका जा सकता है। हम एक हैं और एकमत से टैबलेट का प्रतिकार करते हैं क्योंकि शिकारी, शिकार का तरकीब बदल रहा है अपना शिकार नहीं।
जब सरकार शिक्षकों को कामचोर समझती है और उनकी उपस्थिति विद्यालय में सुबह 8.30 बजे सुनिश्चित करना चाहती है तो फिर अब दिन में किसी भी वक्त हाजिरी देने की हालिया लॉलीपॉप व्यवस्था क्यों दी जा रही है। समझदार को इशारा काफी है सावधानी हटी दुर्घटना घटी।पहले विभागीय अधिकारियों द्वारा ससुविधाएं व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जाएं और अन्य सभी मांगे पूरी हों इससे पहले हम सभी इस अव्यवहारिक व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेंगे।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,छत से गिरकर युवक की मौत

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…

7 hours ago

कानपुर देहात में यमुना में डूबे युवक का मिला शव,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 20 घंटे के कड़ी मशक्कत कर निकाला शव

कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…

7 hours ago

बच्चों के लिए आधार कार्ड बना जी का जंजाल, स्कूलों में नहीं हो पा रहा दाखिला

राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…

11 hours ago

तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत,परिजन बेहाल

कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…

12 hours ago

कानपुर देहात में दाह संस्कार में गया युवक यमुना में डूबा,एनडीआरफ तलाश में जुटी

कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…

24 hours ago

नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…

24 hours ago

This website uses cookies.