राजेश कटियार , कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने आज सचिवालय कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ऑनलाइन मीटिंग में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश-
अगले 3 महीने में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य कराने हेतु मिशन मोड में कार्य करें। समस्त विद्यालयों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण कराया जाय। जहां पर विद्युत कनेक्शन ना हो वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाय।
रह गए जर्जर भवनों का तत्काल ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें। निपुण भारत पर विशेष फोकस करते हुए निर्धारित समयांतर्गत शिक्षक संकुल, एआरपी एवं प्रधानाध्यापक की बैठक करें। कार्यालय में निपुण भारत का लक्ष्य प्रिंट कराकर लगाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय पर प्रेषित समस्त सामग्रियों का सदुपयोग हो। प्रेरणा पोर्टल पर शत-प्रतिशत बच्चों का आधार नामांकन कराकर उनका डीबीटी वेरिफिकेशन पूर्ण कराएं।
प्रत्येक शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हो यह सुनिश्चित किया जाय। यू-डायस डाटा एंट्री के वेरिफिकेशन का कार्य शुद्धता के साथ कराना सुनिश्चित करें। स्कूल रेडीनेश कार्यक्रम का संचालन अच्छी तरह से किया जाय जिन अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह कक्षाओं का संचालन करें। निर्धारित माड्यूलों की विद्यालयों में उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। ग्राम प्रधानों के साथ बैठक सुनिश्चित किया जाय। डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स की नियमित बैठकें की जाय एवं उन्हें निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण करने हेतु प्रेरित किया जाय।
शिक्षकों के चयन वेतनमान प्रोन्नति वेतनमान एवं एरियर से संबंधित सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। शिक्षकों की किसी भी समस्या से संबंधित फाइल को किसी भी पटल पर तीन दिवस से अधिक ना रोका जाय। माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समयांतर्गत काउंटर लगाया जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कोई भी बच्चा दो विद्यालयों में नामांकित न हो। समस्त बच्चों का आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाय। उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने के लिए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम अवस्थापना सहित समस्त सुविधाएं विद्यालयों में सुनिश्चित कराएं। स्कूलों में मिड डे मील का संचालन नवीन मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाना सुनिश्चित करें।
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
मुंबई: पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…
This website uses cookies.