कानपुर देहात

भारतीय संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए इग्नू प्रतिबद्ध – डॉ अनिल कुमार मिश्रा

कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं सहायक कुलसचिव डॉ निशिथ नागर जी ने अध्ययन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पत्रकार वार्ता करते हुए डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किए गए।

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं सहायक कुलसचिव डॉ निशिथ नागर जी ने अध्ययन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पत्रकार वार्ता करते हुए डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किए गए।

अहम बदलाव में से एक जिसमे एक साथ दो पाठ्यक्रमों को करने की अनुमति प्रदान करना जिससे विद्यार्थियों को एक समय में 2 डिग्री में प्रवेश लेने का अवसर प्राप्त हो सके। इसके लिए विद्यार्थी चाहे तो एक संस्थागत जबकि दूसरी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कर सकते हैं अथवा दोनों डिग्री दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कर सकते हैं। इग्नू भारतीय संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए तमाम ऐसे कोर्स जैसे ज्योतिष में एम ए, वैदिक गणित में एम ए, हिंदू स्टडी में एम ए, संस्कृत में एम ए,पर्यावरण तथा पत्रकारिता से संबंधित अनेक कोर्स संचालित हैं।

इसी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र सेवा देने एवम रोजगार के अवसर के लिए नर्सिंग में स्नातक के अलावा अनेक डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कोर्स संचालित है इसी तरह स्नातक स्तर पर बहु विषयक स्नातक डिग्री प्रोग्राम, 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम, स्नातक ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम, बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ,बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस, बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ़ बायोकेमेस्ट्री, बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड डिजिटल मीडिया ,बैचलर ऑफ़ टूरिज्म, बैचलर ऑफ सोशल वर्क सहित अनेक ऐसे कोर्स हैं जो ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध उपलब्ध कराता है इग्नू अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन काउंसलिंग ,इंटर्नशिप आदि के अवसर उपलब्ध कराता है।

इग्नू द्वारा विशेष रूप से अग्नि वीर सैनिकों के लिए कौशल आधारित स्नातक उपाधि पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।इग्नू जब चाहो तब प्रवेश के आधार पर विद्यार्थियों को सामान्य कार्यक्रम प्रवेश के लिए किसी प्रकार की न्यूनतम अंक सीमा, आयु सीमा निर्धारित नहीं है। इग्नू में 30 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत है।

इग्नू का उद्देश्य दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक उच्च एवं कौशल विकास आधारित शिक्षा को पहुंचना है विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ई-ज्ञान को सर्च कर अध्ययन से संबंधित अनेक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी, प्राचार्य प्रो. आर पी चतुर्वेदी, पूर्व प्राचार्य प्रो मुकेश चंद्र द्विवेदी ,प्रोफेसर सविता गुप्ता, इग्नू समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ,डॉ हरीश कुमार सिंह, डॉ के के सिंह, डॉ रमणीक श्रीवास्तव, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ निधि अग्रवाल, डॉ अंशुमन उपाध्याय, डॉ इदरीस खान, डॉ शिव नारायण यादव, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात मलासा खूनी संघर्ष मामले के दो और आरोपी गिरफ्तार

पुखरायां।कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते छः अप्रैल की रात जमीनी विवाद को लेकर…

2 hours ago

सफल जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी

कानपुर देहात। हर मनुष्य के जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है क्योंकि लक्ष्य…

4 hours ago

पुखरायां में भक्ति की रसधारा: कान्हा ने एक उंगली पर थामा गोवर्धन, इंद्र का दर्प हुआ चूर

पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…

24 hours ago

This website uses cookies.