उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में चेयरमैन के पद पर तैनात सीनियर आइएएस अफसर मोहम्मद इफ्तिखारउद्दीन का नाम मतातंरण के मामले में आने के बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद उनके पक्ष में आ गए हैं। इफ्तिखारउद्दीन के बचाव में उतरे सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि किसी का भी अपने मजहब का प्रचार करना गलत बात नहीं है। उनको तो मुस्लिम होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अपने मजहब का प्रचार गलत नहीं किया है। वह मुस्लिम है, इसी कारण उनके ऊपर गंभीर आरोप मढ़े जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हिंदू व मुस्लिम मुद्दा लाने के साथ ही वोटों का ध्रुवीकरण करना है। इसी कारण इन्होंने एक सीनियर आईएएस अधिकारी को घेर लिया है। मैं समझता हूं कि अब हमारी राजनीति बड़े निचले स्तर पर आ गयी है।