कानपुर, अमन यात्रा । हत्यारोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये हुए 60 घंटे बीत चुके हैं। अब तक पुलिस ने एक भी हत्यारोपित पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं की है। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने से उन्हें और परिवार को जान का खतरा है। यह बातें रविवार को दिवंगत प्रापर्टी डीलर मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मियों ने मेरे पति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर सकता है वह बाहर भी किसी को मार सकता है। वह भी अपना बचाव करेगा। जब तक हत्यारोपित बाहर रहेंगे साक्ष्य मिटाने के साथ जांच को भी प्रभावित करेंगे। समय बीतता जा रहा है। अब तक गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है। सामान्य घटना होने पर पुलिस आनन-फानन गिरफ्तारी कर डालती है। गिरफ्तारी नहीं करती तो हिरासत में लेकर साक्ष्य संकलन के बाद आरोपितों को जेल भेजती है। मेरे पति की हत्या सामान्य नहीं है। फिर अब तक आरोपितों को गोरखपुर के अधिकारियों ने न तो हिरासत में लिया और न ही उन्हें जेल भेजा है। इससे उनकी मंशा साफ समझ में आ रही है।