पुखरायां। कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तीन दिन पूर्व अपने चाचा के यहां लहूलुहान हालत में मिली थी।पुलिस सी.डी.आर के सहारे जांच में जुट गई है।वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा है।कॉलेज जाने के दौरान बेटी एक पी नाम के युवक के संपर्क में आ गई।युवक बेटी को बहलाकर उसके साथ फोन पर अश्लील हरकतें करता रहा।13 नवंबर की रात से 14 नवंबर की सुबह 3.53 बजे तक युवक बेटी के साथ वीडियो कॉल पर अश्लीलता करता रहा।संबंध होने के चलते बेटी उसकी बात मानती रही।इस दौरान आरोपित ने उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने के बाद युवक ने बेटी को ब्लैकमेल कर प्रत्येक बात मनाने का दबाव बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।इस बात से क्षुब्ध होकर बेटी ने स्वयं की गर्दन व बाएं हाथ की नश ब्लेड से काट ली।वहीं पुलिस ने घटना के बाद से ही पी नाम के युवक की तलाश शुरू कर दी।जिसके चलते कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।थाना प्रभारी एस एन सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।प्राथमिक जांच में घटना के दौरान युवती के फोन में सेव पी नाम के नंबर पर बात हो रही थी।जिसकी तलाश जारी है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.