पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार शाम एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के लडुवापुर गांव का है।यहां के रहने वाले स्वर्गीय दरोगा सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह उम्र करीब 28 वर्ष ने शनिवार शाम अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर खेत में लगे नीम के पेड़ के सहारे रबर का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही घर में कोलाहल मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए गए।तत्पश्चात चौकी प्रभारी मुंगीसापुर राहुल कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उनका छोटा भाई शाम करीब 5.00 बजे खेतों की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकला था।उसने फांसी क्यों लगा ली।
इस बारे में जानकारी नहीं है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.