लखनऊ,अमन यात्रा : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान बीते कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. वे दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर यूपी में सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे बीजेपी को जमकर निशाने पर ले रहे हैं. अब एक बार फिर सपा विधायक ने बरेली में बड़ा बयान दिया है. अब उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है.
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आजम खान ने कहा, “अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है ये सामने दिखाई दे रहा है. प्रदेश जल रहा है. जब सरकार में मैं मंत्री था, तब मुझपर और मेरे परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी और शराब की दुकान लूटने का आरोप लगाया जा रहा था. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि सरकार की कार्यप्रणाली किस स्तर की हो रही है.”
ये भी पढ़े – दो सप्ताह और चलेगा दस्त नियंत्रण अभियान
सपा विधायक ने ये बातें बरेली से वाराणसी जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए कही. वे आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने जा रहे थे. इससे पहले उन्होंने कुछ दिनों तक रामपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया.
बता दें कि रामपुर में भी आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा था. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा था कि ढाई साल में ही लोग अपने पर हुए इमरजेंसी के जुल्म को भूल गए. इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा, जालिम को भी याद रखेगा और जुल्म को सहने वाले को भी याद रखेगा. जुल्म सहने वाले जुल्म करने वाले से बड़ा गुनाहगार है. ये गुनाह आपने हमने भी किया है.
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.