लखनऊ,अमन यात्रा : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान बीते कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. वे दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर यूपी में सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे बीजेपी को जमकर निशाने पर ले रहे हैं. अब एक बार फिर सपा विधायक ने बरेली में बड़ा बयान दिया है. अब उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है.
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आजम खान ने कहा, “अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है ये सामने दिखाई दे रहा है. प्रदेश जल रहा है. जब सरकार में मैं मंत्री था, तब मुझपर और मेरे परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी और शराब की दुकान लूटने का आरोप लगाया जा रहा था. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि सरकार की कार्यप्रणाली किस स्तर की हो रही है.”
ये भी पढ़े – दो सप्ताह और चलेगा दस्त नियंत्रण अभियान
सपा विधायक ने ये बातें बरेली से वाराणसी जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए कही. वे आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने जा रहे थे. इससे पहले उन्होंने कुछ दिनों तक रामपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया.
बता दें कि रामपुर में भी आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा था. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा था कि ढाई साल में ही लोग अपने पर हुए इमरजेंसी के जुल्म को भूल गए. इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा, जालिम को भी याद रखेगा और जुल्म को सहने वाले को भी याद रखेगा. जुल्म सहने वाले जुल्म करने वाले से बड़ा गुनाहगार है. ये गुनाह आपने हमने भी किया है.
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.