पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की 2012 में गांव के ही अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा. दोनों के बीच महाराजगंज परिवार न्यायालय में तलाक का मुकदमा चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी बीच गोरखपुर में रहने वाले आसिफ रजा से पीड़िता की मुलाकात हुई. पीड़िता आसिफ रजा के साथ रहने लगी. पीड़िता के अनुसार आसिफ रजा ने उसका धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह किया है और सालों तक बतौर पत्नी आसिफ रजा के साथ रहने लगी थी.
लखनऊ पुलिस ने महाराजगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी
ढाई साल पहले आसिफ रजा दुबई चला गया तो वहां से पीड़िता को खर्चे के लिए पैसे भेजता था. लेकिन बीते कुछ महीनों से उसने पैसे देना बंद कर दिया और संपर्क खत्म कर दिया तो पीड़िता पत्नी होने का हक पाने के लिए ससुराल पहुंच गई. बीते सप्ताह महाराजगंज की शहर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस से ससुराल में रुकवाने की मदद मांगी. लेकिन पीड़िता ना तो एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी और ना ही उसने आसिफ रजा से निकाह का कोई सुबूत पेश किया था.
हालांकि आत्मदाह के बाद पूछताछ के दौरान पीड़िता ने साफ कहा कि उसका आसिफ रजा से धर्म परिवर्तन के बाद निकाह हुआ है. लेकिन आसिफ के दुबई जाने के बाद से ससुराली प्रताड़ित करने लगे थे. फिलहाल मामला हाई सिक्योरिटी जोन में आत्मदाह का था लिहाजा इस मामले में लखनऊ पुलिस ने महाराजगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और पीड़िता के परिवार से भी संपर्क किया गया है.
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.