बृजेंद्र तिवारी, पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के रनियां गांव स्थित पंचायत सचिवालय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी ने आरआरसी सेंटर का उद्घाटन कर स्वतंत्रता दिवस पर भी प्रकाश डाला।गुरुवार को तहसील क्षेत्र के रनियां गांव स्थित पंचायत सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।झंडारोहण जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैच लगाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।ग्राम प्रधान योगेश कुमार शुक्ला एवं सचिव अंशिका सिंह ने उन्हें बुके,रामचरितमानस भेंटकर व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी ने गांव में बने आरआरसी सेंटर का उद्घाटन भी किया।स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को 75 वर्ष हो रहे हैं।
संविधान ने देश के सभी वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की है।लेकिन अब हमें कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।यदि हम सब मिलकर अपने कर्तव्यों को पूरा करेंगे तो देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।उन्होंने कहा कि पंचायत में महिलाओं की भागीदारी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।जब महिलाएं शिक्षित होंगी तो पंचायतों को और भी मजबूती प्रदान होगी।कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों व करीब एक सैकड़ा लोगों ने मिलकर गांव में प्रभातफेरी भी निकाली।इस दौरान जनगणमन की धुन से पूरा गांव गुंजायमान रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान योगेश कुमार शुक्ला व पंचायत समिति अंशिका सिंह की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल सिंह ने किया।
इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी विवेक सैनी,एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक,एडीओ एजी बलवीर प्रजापति,पंचायत सचिव अंशिका सिंह,रिंकल सिंह,जे ई रूप सिंह,अकाउंटेंट राजेश मिश्रा,पंचायत सहायक हर्षित बाजपेई,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सलोनी सचान,सरोज देवी,आयुषी,गुडिया,उषा देवी,सोनी सचान,बाबू सिंह यादव,उमाशंकर सचान,अतर सिंह गिहार,राजेश बाजपेई,राजू सचान समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर झांसी राजमार्ग पर गौरा डांढा माँवर के…
घाटमपुर: मंगलवार सुबह जहांगीराबाद गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे के कारण घाटमपुर…
कानपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने मिलकर एक अभूतपूर्व…
पुखरायां। कस्बा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में जनपद स्तरीय नवाचार…
पुखरायां: अमरौधा विकासखंड के पूर्व खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल के पुत्र अनुराग पटेल…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: कांग्रेस पार्टी के नेता नरेश कटियार के नेतृत्व में जनपद कानपुर…
This website uses cookies.