अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के विशेष आग्रह पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से एक दिवसीय दिव्यांगता एवं वृद्धजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कल, शुक्रवार को रनिया कस्बे के खानचंद्रपुर रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित करना है।
शिविर प्रातः 10:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक चलेगा, जिसमें सरवनखेड़ा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों और गांवों के लोग भाग लेकर सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शिविर में चिन्हित लाभार्थियों को बाद में एक अलग शिविर के माध्यम से ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, कैलिपर्स, क्लच, कृत्रिम पैर, व्हीलचेयर और हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने क्षेत्र के दिव्यांग एवं वृद्ध नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.