अमन यात्रा, रसूलाबाद : विभिन्न आई आई टी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था “साथी” के विभिन्न उद्देश्यों में से एक उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी भारत सरकार की नीतियों का सहयोग करना भी है। “साथी” द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण के विकास के लिए किए जा रहे अनेक प्रयासों में से एक प्रयास के अंतर्गत बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। बालिकाओं मे विज्ञान व गणित के प्रति रुचि पैदा करने व उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आज दिनाक 16 नवम्बर 2022 को साथी संस्था, आई आई टी कानपुर द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रसूलाबाद, कानपुर देहात मे विज्ञान – गणित लैब का शुभारम्भ किया गया।
लैब का शुभारम्भ श्री अरबिन्द द्विवेदी, डी आई ओ एस, कानपुर देहात, डॉo अनुभा गोयल, एसोशिएट प्रोफेसर, आई आई टी कानपुर, श्री मती रीता रस्तोगी, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रसूलाबाद, कानपुर देहात द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री अरबिन्द द्विवेदी, डी आई ओ एस, कानपुर देहात ने छात्राओं को जीवन मे आगे बढ्ने के लिए विज्ञान को एक साधन के रूप में प्रयोग करने की प्रेरणा दी और इसके प्रति चिंतन एवं मनन करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि जीवन में सफलता के लिए मानवीय व्यव्हार एवं विनम्रता को सदैव प्राथमिकता देनी चाहिए।
आई आई टी कानपुर की एसोशिएट प्रोफेसर और संस्था की उपाध्यक्ष डॉo अनुभा गोयल ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और विद्यालय की छात्राओं को जीवन मे आने वाली चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में डॉo अनुभा गोयल ने कहा कि साथी द्वारा किए जा रहे प्रयास सदैव मानवजाति के हित में होंगे।
अंत में श्री मती रीता रस्तोगी, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रसूलाबाद, कानपुर देहात द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। संध्या राजपूत जी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम में धर्मेंश द्विवेदी, अध्यक्ष, जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात, अकीला बानो सिद्धिकी, शैलजा, प्रियंका दोहरे, अल्का त्रिपाठी , आदित्य यादव , राजेन्द्र , सचिव, साथी संस्था व साथी टीम उपस्थित रही ।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.