ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में रसूलाबाद तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक ने दो नामजद समेत चार के विरुद्ध अवैध कब्जा करने से मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने,मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात अनिल कुमार ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 24 अगस्त को आलमपुर खेड़ा निवासी संदीप पुत्र चेयरमैन की शिकायत पर वह मय तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल समेत आवश्यक जांच हेतु मौके पर गया हुआ था।जहां पर अवैध कब्जेदार को कब्जा न करने की हिदायत दी गई।मौके पर राजस्व टीम की पर्याप्त संख्या बल देखकर दीपांकर एवं उसका भाई अंकित उर्फ रुद्र सिंह पुत्र राजेश कुमार व अन्य दो लोग ज्यादा विरोध नहीं कर सके।
रविवार को वह शासकीय कार्य से तहसील रसूलाबाद आ रहा था उसी समय रिंद नदी पार करते समय भवनपुर मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बैठे आलमपुर खेड़ा निवासी दीपांकर गुप्ता व अंकित उर्फ रुद्र सिंह पुत्र राजेश कुमार व दो अन्य अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर अभद्रता की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की व सरकारी अभिलेख निकालकर फाड़ दिए।लोगों के एकत्र होने पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।मामले की जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.