उरई(जालौन)। सचिव/न्यायाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक- 13 अगस्त 2022 को प्रातःकाल 10.00 बजे से जनपद की समस्त दीवानी न्यायालयों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अन्तर्गत किया जायेगा। माननीय जिला जज तरूण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में इस राष्ट्रीय लोकअदालत में दीवानी, राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना और पारिवारिक, वैवाहिकध्दाम्पत्य विवाद से संबंधित वादोंध्मुकदमा, लघु एवं शमनीय आपराधिक वाद और धारा 138 एन0आई0एक्ट के अन्तर्गत चौक बाउन्स के मामले नियत किये जायेंगे। इनका निस्तारण परस्पर सुलह-समझौते अथवा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जायेगा।
प्री-लिटिगेशन स्कीम के अन्तर्गत मोबाइलध्टेलीफोन के बकाया बिल और विभिन्न बैंकों के ऐसे बकायेदारों के मामले भी नियत किये जायेंगे, जिन्होंने कई वर्षो के बाद भी बकाया बिल या बैंक ऋण जमा नहीं किया है। ऐसे बकायेदारों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए और इस राष्ट्रीय लोकअदालत में उपस्थित होना चाहिए, जिसका आयोजन सभी के हितों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
समस्त वादकारियों से अपील की जाती है कि लम्बित दीवानी, राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना और पारिवारिक, वैवाहिकध्दाम्पत्य विवाद से संबंधित वादोंध्मुकदमों में सुलह-समझौता करने के इच्छुक व्यक्तिध्संबंधित पक्ष समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
कानपुर देहात। मंगलवार को 1920 परिषदीय विद्यालयों और गौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती रात एक किसान की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने…
जालौन: संविधान दिवस पर लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते…
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
This website uses cookies.