कानपुर, अमन यात्रा। प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करने वाले युवक काे दोहरे प्रेम प्रसंग ने माैत के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया। उसका शव बुधवार की सुबह कल्याणपुर में बगिया क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने उसके पास से मिले सुसाइड नोट में प्रेम कहानी पढ़ने वाले भी सन्न रह गए। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है, वहीं स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

कानपुर देहात के शिवली दयाल नगर में रहने वाले रमाकांत त्रिपाठी का 25 वर्षीय बेटा हिमांशु कल्याणपुर के नया शिवली रोड पर किराए के कमरे में रहता था और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता था। बुधवार को हिमांशु का शव बगिया क्रॉसिंग रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास पड़े मोबाइल के जरिए फोन करके घटना की जानकारी स्वजन को दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।

सूचना पर पहुंचे स्वजन ने बताया कि बेटे का दो युवतियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों युवतियां बेटे पर शादी का दबाव डाल रही थी। इतना ही नहीं स्वजन ने युवतियों के परिवारीजनों पर बेटे की हत्या करके शव रेलवे ट्रैक किनारे फेंकने का आरोप लगाया। वहीं सुुसाइड नोट में भी उसने दो युवतियों से प्रेम प्रसंग होने और शादी का दबाव बनाने की बात लिखी है। कल्याणपुर थाना इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से प्राप्त सुसाइड नोट व स्वजन के आरोपों की जांच कराई जा रही है।