वित्त मंत्री सीतारमण ने की ‘प्रोत्साहन पैकेज’ की घोषणा, जानिए दस ख़ास बातें

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन पर अनुसंधान के लिए 900 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आवंटित करने की घोषणा की है.

1- अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार है और कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं. कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47% हो गई है.

2- बैंक ऋण में 5.1 फीसदी का सुधार

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में तीसरी तिमाही में सकारात्मक ग्रोथ की भविष्यवाणी की है, पहले उम्मीद थी कि ये ग्रोथ चौथी तिमाही में होगी. अब देश के बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ भी बढ़ रही है और बैंक ऋण में 5.1 फीसदी का सुधार हुआ है.

3- अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 10 फीसदी बढ़ा

अब देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. देश में इस बार जीएसटी का कलेक्शन दस फीसदी बढ़ा है. साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि देश में अब निवेश में भी बढोत्तरी हो रही है.

4- ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ 28 राज्यों में लागू

सीतारमण ने कहा कि ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ अब 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. सरकार ने पहले ही राज्यो से ‘एक देश एक राशन कार्ड’ को लागू करने को कहा था. आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार ने निश्चय किया था कि देश में धन और अन्न की कोई कमी न रहे

5- आत्मनिर्भर भारत रोगजार योजना की घोषणा

वित्त मंत्री ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए नई आत्मनिर्भर भारत रोगजार योजना की घोषणा की. रोजगार जैसी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खास प्रकार का पोर्टल तैयार किया है. इससे पहले इस योजना के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी.

6- आपातकालीन ऋण गारंटी योजना 31 मार्च 2021 तक बढ़ी

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि अब आपातकालीन ऋण गारंटी योजना को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है. सरकार ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 79,000 करोड़ लोन बांटा है. सीतारमण ने किसानों के लिए 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी की घोषणा की भी घोषणा की है,

7- भविषय निधि कोष में योगदान देगी सरकार

सीतारमण ने बताया कि केंद्र सरकार नया रोगजार देने वाले प्रतिष्ठानों को सब्सिडी देगी. इसके तहत नई भर्ती के लिए दो साल तक सरकार की ओर से भविषय निधि कोष में योगदान दिया जाएगा.

8- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अतिरिक्त राशि

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 18,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आवंटित करने की घोषणा की. वित्त मंत्री ने दो करोड़ रुपये तक की आवासीय इकाइयों की पहली बार की बिक्री के लिए सर्कल रेट और समझौता मूल्य के बीच के अंतर को दोगुना तक रखे जाने की भी घोषणा की.

9- किसान क्रेडिट कार्ड

वित्त मंत्री ने कहा, ”अबतक एक करोड़ 83 लाख 14 हजार से ज्यादा आवेदन रिसीव किए गए हैं. उसमें बैंकों ने एक करोड़ 57 लाख 44 हजार से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड को सही पाया है. और कुल मिलाकर एक लाख 43 हजार 262 करोड़ रुपए दो चरणों में किसानों को दिए गए हैं.

10- कोरोना की वैक्सीन के लिए 900 करोड़

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर वैक्सीन आने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन पर अनुसंधान के लिए 900 करोड़ रुपये दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की वास्तविक लागत और वितरण लागत अलग होगी.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

लापता मासूम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर महज चार घंटे में खोज किया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर गुरुवार सुबह एक छः वर्षीय…

2 mins ago

सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चलते अनियंत्रित हुई बोलेरो खंती मे पलटी, मासूम समेत 10 घायल

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कस्बा के गजनेर रोड स्थित राहा मोड पर सामने से आ…

9 mins ago

तीन वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल

पुखरायां।गजनेर थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में वांछित चल रहे तीन वारंटिओं को गुरुवार…

12 mins ago

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक…

2 days ago

बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता गाइडलाइन से मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता की सहायता के लिए वोटर…

2 days ago

This website uses cookies.