Categories: कानपुर

शहर के कई मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे, सिनेमाघरों के मालिकों के चेहरों पर मायूसी

कोरोना काल में महामारी को देखते हुए जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। उसे अब अनलॉक किया जा रहा है। 5 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है।

कानपूर अमन यात्रा ब्यूरो : कोरोना काल में महामारी को देखते हुए जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। उसे अब अनलॉक किया जा रहा है। 5 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। यह खबर आने के बावजूद शहर के सिनेमाघरों के मालिकों के चेहरे पर उत्साह नहीं दिख रहा है।

एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था…
मालरोड स्थित सपना पैलेस के मालिक मंगल प्रसाद ने बताया कि हमारी सपना सिनेमा हाल हमने 1982 में खरीदी थी और इसका संचालन 1985 में हुआ था। लेकिन इन 35 वर्षों में अब तक ऐसा दौर कभी नहीं देखा को साल 2020 और 21 मे देखा है। शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार हम लोगों ने सिनेमा घर को खोलने का प्रबंध कर लिया है। लेकिन दर्शकों को दिखाने के लिए हमारे पास कुछ नया नहीं है। हम लोगो के पास पुरानी फिल्में पड़ी है उन्हीं में से कोई दिखानी पड़ेगी। इसके अलावा हॉल कोविड गाइडलाइन के तहत ही खोलेगे। हम लोग अपने हाल की बैठने की संख्या के हिसाब से सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही सिनेमाघर के अंदर प्रवेश की अनुमति देगे। साथ ही यहां आने वाले दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही प्रवेश करवाएगे। गेट पर हमने सेनिटीजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखी है। जिससे आने वाले दर्शकों की पूर्ण रूप से जांच के बाद ही उनका प्रवेश किया जाए। उन्होंने बताया कि जैसा कि कोविड 19 के जो नियम में शोसल डिस्टेंसिंग महत्वपूर्ण है। जिसमे दर्शकों को एक सीट छोड़कर दूसरी सीट में बैठने की व्यवस्था की गई है।

कंटेंट की कमी के कारण देर से खुलेंगे…
गुरुदेव टॉकीज के ओनर अंगद सिंह ने बताया, इस समय सिनेमाघरों को खोलना बिज़नस पॉइंट ऑफ व्यू से ठीक नहीं होगा। एक तो हमारे पास दर्शकों को दिखाने के लिए अच्छा कंटैंट नहीं है। जो भी नई फिल्म रिलीस हो रही है वो ऑनलाइन हो रही है। शहर के ज्यादातर दर्शक कोविड की दूसरी लहर के बाद से डरे हुए है ऐसे में उन दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कोई अच्छी फिल्म भी हमारे पास नहीं है और शहर के ज्यादातर लोगों ने ओटीटी प्लैटफ़ार्म का सब्स्क्रिप्शन ले रखा है। ऐसा ही कुछ शहर के सबसे पुराने और अपग्रदेड़ सिनेमाघर हीर पैलेस के मालिक एसके सिंह ने भी बोला। कंटैंट की कमी से कीनेमाघरों का बिज़नस चौपट हो गया है। ऐसे में अगर हम लोग थिएटर खोलते है तो बिजली और स्टाफ का खर्चा निकालना भी मुश्किल पड़ेगा।

शहर में मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे…

शहर में बने चार मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए नहीं खुलेंगे। रेव 3 के मैनेजर अजय सिंह ने बताया, अभी हमारे पास मॉल के मैनेजमेंट की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। शायद दर्शकों को दिखाने के लिए इस समय कुछ उपलब्ध नहीं है तभी कोई अलर्ट मैनेजमेंट की तरफ से नहीं जारी हुआ है। इसके आलावा साउथ एक्स मॉल, रेव मोती और ज़ेड स्क्वेयर मॉल भी अभी नहीं खुलेगा।

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक…

2 days ago

बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता गाइडलाइन से मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता की सहायता के लिए वोटर…

2 days ago

तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी कोई नहीं दिखा रहा मेहरबानी

कानपुर देहात। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का…

2 days ago

स्कूल के पास मान्यता नहीं फिर भी एडमिशन जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सैकड़ो निजी स्कूल पंजीकृत हैं जबकि सैकड़ों…

2 days ago

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु…

2 days ago

जैव रसायन विभाग प्रमुख डाॅ सीमा परोहा को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर का नया निदेशक बनाया गया

कानपुर। संस्थान से प्रो.डी. स्वाईन के निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर जैव रसयान विभाग-प्रमुख…

2 days ago

This website uses cookies.