शहाबगंज: BDO साहब केराय गांव में मजदूरों के स्थान पर मोबाइल कर रही मनरेगा में काम, एक ही फोटो को तोड़ मरोड़कर दो-दो दिन दी जा रही हाजिरी, कब करेंगे कार्रवाई
-एक मोबाइल में पुरानी फोटो ओपन कर दूसरे मोबाइल से दी जा रही हाजिरी
-ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ की मनमानी
चंदौली। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत केराय गांव में मनरेगा का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भी खेल खेलने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर मजदूरों के बजाय फोटो के रूप में मोबाइल का फोटो फर्जी तरीके से मनरेगा साइड पर देकर सरकार के खजाने में विधिवत सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं। 21 जुलाई 2024 को जो फोटो हाजिरी के तौर पर मनरेगा साइड पर टैग किया गया है वह फोटो मजदूरों की नहीं बल्कि मोबाइल की फोटो फर्जी तरीके से टैग कर दिया गया है। वहीं 21 जुलाई 2024 को फिर से 18,19 जुलाई 2024 की फोटो मनरेगा साइट पर अपडेट किया गया है। जिससे यह साबित हो रहा है कि भ्रष्टाचार की गाथा ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर रच रहे हैं। यहीं नहीं मनरेगा साइड पर टैग की गई फोटो में नाम मात्र के मनरेगा मज़दूरों की संख्या दिख रही है, लेकिन फर्जी तरीके से हाजिरी दर्जन भर के पार मजदूरों की दी जा रही है।
केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए दिन-रात मेहनत कर रही है तो वही कुछ भ्रष्टाचारी लोग शासन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अपना षड्यंत्र रच शासन के खजाने में सेंध लगाने पर उतारू हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत केराय गांव की। केराय गांव में बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगे हुए हैं। मनरेगा मजदूरों की फोटो न देकर मोबाइल की फोटो मनरेगा साइड पर टैग किया गया है। 21 जुलाई 2024 को जो फोटो मनरेगा साइड पर टैग किया गया है वहीं फोटो फर्जी तरीके से एक मोबाइल में पुरानी फोटो ओपन कर दूसरी मोबाइल से हाजिरी के रूप में टैग की गई है। जिससे यह खुलेआम साबित हो रहा है कि ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर भ्रष्टाचार का हथकंडा अपनाते हुए शासन के खजाने में सेंध लगा रहे हैं।
केराय गांव में 2 कार्य पर 10 मस्टररोल निकाला गया है। जिसमें कुल 99 मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं। हाजिरी के दौरान टैग की गई तस्वीर को देखी जाए तो एक-दो दर्जन से अधिक मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं। एक ही फोटो को मोबाइल में ओपन कर कई दिन हाजिरी दी जा रही है।
वर्जन-
डीसी मनरेगा चंदौली ने कहा कि केराय गांव में मनरेगा के तहत जो मामला सामने आया है उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शहाबगंज खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।
वर्जन-
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं था। यदि ऐसी बात है तो मामले की जांच कराकर प्रधान व मनरेगा मेठ पर कार्रवाई की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
बिलासपुर। पायल एक नया सवेरा वेलफ़ेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन महिला बिलासपुर इकाई…
पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार सुबह बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा बाथरूम में खून से…
अमन यात्रा ब्यूरो। नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात की जिला युवा अधिकार प्रिया तिवारी जी…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के भौतिक रसायन अनुभाग में स्थित कान्फ्रेंस…
कानपुर देहात। 12 नवंबर को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित 52 सी मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी…
This website uses cookies.