राजेश कटियार , कानपुर देहात। रसूलाबाद विकासखंड की नैला न्याय पंचायत में मंगलवार को मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्रथमिक विद्यालय तिशह गोदार में मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एआरपी आशीष द्विवेदी समस्त शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के विषय मे शिक्षको को सामुदायिक सहभागिता पर विशेष बल दिया साथ ही सभी को निर्देशित किया की निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी लोग अपने-अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाएं।
निपुण क्या है इसकी पूर्ण जानकारी अभी भी अभिवावको को नहीं है। अत: अभिभावक बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक में निपुण के विषय में अवश्य चर्चा कर अभिभावकों को जागरूक किया जाए। जिससे शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय उपस्थिति में हों और समस्त बच्चें निपुण हों। एआरपी आशीष द्विवेदी द्वारा निपुण लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने के सभी पहलुओं पर विस्तार से बताया गया।
अक्षय त्रिपाठी कार्यालय सहायक द्वारा स्व:रचित निपुण गीत गाकर शिक्षकों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए उत्साहित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीज के द्वारा सभी बच्चों के लिए टाई बेल्ट आई कार्ड की व्यवस्था की गई। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह के हाथों टाई बेल्ट पाकर बच्चे उत्साहित हुए। प्राथमिक विद्यालय घाघू के अजीत कुमार द्वारा टीएलएम का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। बैठक में सलिल द्विवेदी नोडल शिक्षक संकुल, महेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार, मनेंद्र सिंह, शिक्षक संकुल सहित प्रवीण, रामनरेश, रजनीश, आशुतोष, अभिनेष कुमार, अमित मिश्रा, श्रुति सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.