कानपुर देहात

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक 29 जुलाई के धरने के लिए बनाई गई रणनीति

शनिवार को संयुक्त मोर्चा ने बीआरसी अकबरपुर में 29 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय के घेराव हेतु रणनीति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें मोर्चे के सभी घटक संगठनों ने प्रतिभाग किया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। शनिवार को संयुक्त मोर्चा ने बीआरसी अकबरपुर में 29 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय के घेराव हेतु रणनीति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें मोर्चे के सभी घटक संगठनों ने प्रतिभाग किया। संघर्ष मोर्चा के संयोजक उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत ने कहा कि सोमवार को प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने जिला अधिकारी कार्यालय के घेराव किया था जिसके क्रम में मंगलवार को सभी संगठनों की बैठक शासन द्वारा बुलाई गई थी लेकिन संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऑनलाइन अटेंडेंस स्थगित किए बिना वार्ता से इनकार कर दिया था जिसपर शासन ने ऑनलाइन अटेंडेंस को फिलहाल स्थिति कर दिया है जोकि शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र की समस्याओं का स्थाई हल नहीं निकला है। यह शिक्षकों की क्षणिक जीत है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के जिलाध्यक्ष एल बी सिंह ने कहा कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों की समस्याओं के समाधान होने तक मोर्चे के पूर्व घोषित कार्यक्रम जारी रहेंगे और 29 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंजलि गौड़ ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जायेगी।
अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस को स्थगित नहीं निरस्त किया जाए। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल, श्याम सिंह भदौरिया ने शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान न होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही वहीं अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि अनुदेशकों से फुल टाइम वर्क लिया जा रहा है और पार्ट टाइम का मानदेय मिल रहा है इतने अल्प मानदेय में खर्चा चला पाना मुमकिन नहीं है जब तक सरकार समान कार्य के लिए समान मानदेय नहीं देगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अटेवा मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि पूर्ववत कार्यक्रम के तहत 29 जुलाई को संयुक्त संघर्ष मोर्चा बेसिक शिक्षा निदेशालय राजधानी लखनऊ में एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगा।
आज महानिदेशक कार्यालय के घेराव की रणनीति बनाई गई है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम सभी शिक्षक साथी अपने अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज करते रहेंगे। ऑनलाइन हाजिरी /डिजीटलाईजेशन कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा। किसी भी प्रकार से ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर किसी भी शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक का उत्पीड़न स्वीकार नहीं करेंगे। अन्त में सभी से 29 जुलाई को शिक्षा महानिदेशक कार्यालय पर भारी संख्या में एकजुट होकर पहुंचने का आह्वान किया गया।
इस दौरान अशोक सिंह राजावत, प्रमोद पाण्डे, अशोक शुक्ला, एल बी सिंह, संजय सचान, राहत अली, देवेन्द्र सचान, प्रदीप कुमार यादव, कुलदीप सैनी, प्रताप भानु सिंह गौर, अखिलेश पाल, अंजलि गौड़, गजेन्द्र सिंह,रवि सचान, सन्दीप कुमार, राहुल, सुमन, धीरेन्द्र कुशवाहा, विनीत मिश्रा, लोकेन्द्र सचान, महेन्द्रपाल, श्याम सिंह, पुष्पेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में लगा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा एकदिवसीय मेला

कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…

15 hours ago

बाइक की टक्कर में हुई अज्ञात युवक की मौत में मृतक की हुई शिनाख़्त

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…

15 hours ago

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…

15 hours ago

कानपुर देहात में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…

18 hours ago

This website uses cookies.