संचारी रोग नियंत्रण अभियान में साफ सफाई, दवा छिड़काव, झाड़ियों की कटान अभियान चलाकर कराया जाये : सीडीओ सौम्या

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय बैठक आयोजित हुई, बैठक में अंर्तविभागीय माइक्रो प्लान पर चर्चा की गई, स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सभी विभागों की माइक्रो प्लान प्राप्त हो चुकी परन्तु अभी बेसिक शिक्षा विभाग का माइक्रोप्लान नहीं मिला है,

अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय बैठक आयोजित हुई, बैठक में अंर्तविभागीय माइक्रो प्लान पर चर्चा की गई, स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सभी विभागों की माइक्रो प्लान प्राप्त हो चुकी परन्तु अभी बेसिक शिक्षा विभाग का माइक्रोप्लान नहीं मिला है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र माईक्रोप्लान शिक्षा विभाग से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि माइक्रोप्लान के तहत संपूर्ण कार्रवाई की जाए, बैठक में बताया गया कि अभी माइक्रो प्लान के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान एक अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है, इसमें सभी विभाग अपने-अपने माइक्रोप्लान के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, वहीं उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव, साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल निकास आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करें, सभी सीएचसी, पीएचसी के आस पास गन्दगी न रहे साफ सफाई अभियान चलाकर करा जाये तथा झाडियों की भी कटान की जाये। वहीं अकबरपुर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अकबरपुर सीएचसी के सामने रास्ते में जल भराव व गन्दगी है इस पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया है कि इसको अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य कराया जाये, वहीं उन्होंने कहा कि जहां मलेरिया आदि के केस आये है वहां अभियान चलाकर साफ सफाई करायी जाये। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुअर पालकों को निर्देशित करे की सुअर अपने बाडे में ही रहे, वहां पर साफ सफाई, दवा का छिड़काव अवश्य कराये। वहीं उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर से दस्तक अभियान प्रारंभ हो चुका है, इसमें आशा व आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर डिडकसन रिसोर्स का कार्य करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अभियान में जिन विभागों को जो दायित्व दिये गये है उनका अच्छे से पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 एपी वर्मा, डीएमओ डा0 मारूती दीक्षित, सीवीओ डा0 देवकी नन्दन लावनिया, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

2 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

2 hours ago

माईक्रो ऑब्जर्वरो को निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शीपूर्ण रूप में संपन्न कराए जाने हेतु सामान्य…

2 hours ago

गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ के दौरान साथी समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में जनपद कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन…

9 hours ago

लापता मासूम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर महज चार घंटे में खोज किया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर गुरुवार सुबह एक छः वर्षीय…

9 hours ago

This website uses cookies.