कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 जून को समायोजन का शासनादेश जारी होने के बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर दिया है। शासन के आदेश के बाद प्रेरणा पोर्टल से डाटा खंगाला जा रहा है। जिले में शिक्षकों की तैनाती का आलम यह है कि रसूलाबाद, झींझक, राजपुर, अमरौधा, डेरापुर, संदलपुर, मलासा जैसे पिछड़े ब्लॉक में जहां 57 प्रतिशत शिक्षक कम हैं वहीं बाकी विकासखंडों जैसे सरवनखेड़ा, अकबरपुर, मैथा में 55 प्रतिशत शिक्षक छात्रों के सापेक्ष अधिक तैनात हैं। अब समायोजन करने के बाद कम शिक्षक वाले विद्यालयों की पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारी जायेगी।
दो बार पहले भी हुआ था समायोजन का प्रयास-
बेसिक शिक्षा विभाग में दो वर्ष पहले भी दो बार समायोजन का आदेश हुआ मगर कोर्ट के आदेश पर पूरी प्रणाली पर रोक लग गई थी। इसमें एक बार जहां सीनियर शिक्षकों को हटाने का आदेश था तो दूसरी बार जूनियर शिक्षकों के लिए आदेश जारी हुआ था। इस बार फिर एक बार शासन ने परिषदीय विद्यालयों में स्थानांतरण समायोजन को लेकर
समय सारिणी जारी कर दी है। इसमें जूनियर शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया गया है।
कुछ चुनिंदा ब्लाकों के विद्यालयों में 13 से 15 तक शिक्षक तैनात-
कानपुर नगर के सबसे करीब जनपद होने के कारण परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पहली पसंद सरवनखेड़ा, अकबरपुर, मैथा ब्लॉक के स्कूल होते हैं। सबसे अधिक शिक्षकों की तैनाती भी इन्हीं विकासखंडों में है। विभागीय आंकड़े बताते हैं कि उक्त ब्लाकों में 50 से लेकर 70 प्रतिशत अधिक शिक्षक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष में तैनात हैं। हालत यह है कि कई विद्यालयों में जहां चालीस-पचास छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं वहां पर 7 से 10 तक शिक्षक तैनात हैं। वहीं पिछड़े विकासखंडों के जिन विद्यालयों में सत्तर से पचहत्तर बच्चे हैं वहां पर एक-एक शिक्षक ही तैनात है।
समायोजन आदेश को लेकर मचा विभाग में हड़कम्प-
समायोजन में इस बार जूनियर शिक्षकों का ही स्थानांतरण होगा। इसे लेकर बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों में सीनियर व जूनियर शिक्षकों की सूची बनेगी। उसके बाद जितने शिक्षक अधिक होंगे सूची के नीचे से उतने शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षकों की सुविधा के लिए 25 विद्यालयों के विकल्प मांगे गए हैं। उधर समायोजन स्थानांतरण के आदेश के साथ ही शनिवार से बीएसए कार्यालय में शिक्षक व उनके परिजन सूची को लेकर इधर उधर पूछताछ करते नजर आए। विभागीय जानकार लोगों का कहना है कि स्थानांतरण समायोजन में एक हजार से अधिक शिक्षकों के प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि अन्त: जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर कई शिक्षक कोर्ट भी चले गए हैं।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.