कन्नौज

सरकारी आंकड़ों से अलग नजर आया श्मशान घाट का नजारा

यूपी के कन्नौज में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. जिले में दो-तीन स्थानों पर लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. रोज बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

कन्नौज,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. कोरोना की भयानक तस्वीर यूपी के कन्नौज जिले से भी सामने आई है. यहां सरकारी आकंडों में लोगों की मौत की संख्या भले ही दो से पांच प्रतिदिन दिखाई जा रही है लेकिन हकीकत का अंदाजा श्मशान घाटों में एक के बाद एक जलती चिताओं को देखकर लगाया जा सकता है. रोज बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
बढ़ गई है शवों की संख्या
18 अप्रैल से पहले इन श्मसान घाटों पर 18 से 20 शव अंतिम संस्कार के लिए आते थे लेकिन 18 अप्रैल के बाद अचानक 50 से ज्यादा शव रोज आ रहे हैं. श्मशान घाट कर्मी राजनारायण पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार घाटों पर नहीं देखा. उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को 50 शव अंतिम संस्कार के लिए आए थे उसके बाद लगातार शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. 22 अप्रैल को मेहंदी गंगा घाट स्थित श्मसान घाट पर 64 लोगों का और 23 अप्रैल को 67 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया था. उन्होंने बताया कि मृतकों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग हैं. कोरोना से मरने वाले वालों का शव भी अंतिम संस्कार के लिए आता है, उन शवों को दूर हटाकर जलाया जाता है.

आंकड़ों को छुपाया जा रहा है.
बता दें कि, कन्नौज जिले में दो-तीन स्थानों पर लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. ये आंकड़ा सिर्फ एक श्मशान घाट का है जबकि दूसरे श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार का आंकड़ा नहीं मिल सका है. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि दूसरे श्मशान घाट पर भी कतारों में चिताएं जलाई जा रही हैं. विपक्षी नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार की बदइंतजामी के चलते मरीजों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है, मौत के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है.

संक्रमण तेजी से बढ़ा है
कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी लोगों की मौत होती रहती है. उनकी निगरानी टीम मुस्तैद है. वो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले व स्वास्थ्य मेले में 157 लोगों को मिला सफल उपचार

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार…

2 hours ago

कानपुर देहात में यूकेलिप्टस के बाग में मिला अज्ञात महिला का शव,पुलिस छानबीन में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां रविवार को एक यूकेलिप्टस के बाग…

2 hours ago

खेल सामग्री का बजट कितना किया खर्च विद्यालय पहुंचकर जाचेंगे अधिकारी

कानपुर देहात। जिले के परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद सामग्री की जांच होगी। पता लगाया जाएगा…

4 hours ago

मानव संपदा पोर्टल नहीं खुलने से तालमेल बनाना अटका, कैसे होंगे स्थानांतरण

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक-शिक्षिकाओं के पारस्परिक स्थानांतरण ग्रीष्म एवं शीत अवकाश में…

5 hours ago

शिक्षक नेताओं को बैठकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति से मिलेगी छूट, शिक्षकों में फैला आक्रोश

लखनऊ/कानपुर देहात। शिक्षक नेताओं को बैठक के लिए सुबह व दोपहर में बायोमेट्रिक उपस्थिति से…

1 day ago

This website uses cookies.