कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को वर्तमान सत्र में नि:शुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए जल्द ही राशि मिलेगी। इसके लिए निर्धारित 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। इससे संबंधित आदेश स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है। इस योजना से कक्षा 1 से 8 तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ सहायता प्राप्त स्कूलों के करीब छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। प्रस्ताव के मुताबिक दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125, स्वेटर के लिए 200 रुपये और स्टेशनरी के लिए 100 रुपये दिए जाएंगे। अभिभावकों अपनी सुविधा के अनुसार ये सामग्री कहीं से भी खरीद सकेंगे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद जारी है। ऐसे में अब विद्यालयों में स्कूल ड्रेस जूते-मोजे, किताब के साथ स्टेशनरी के लिए भी धनराशि दी जाएगी। विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफ्टि ट्रांसफर) के माध्यम से 1200 रुपये की धनराशि भेजी जायेगी। विभाग की ओर से छात्रों की सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 1925 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में करीब 1.45 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शासन स्तर से विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। इसमें एमडीएम, नि:शुल्क किताबें, ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर और बैग के बाद अब स्टेशनरी भी प्रदान की जाती है इसके लिए 1200 रुपये की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। 100 रुपये की अतिरिक्त धनराशि पिछले सत्र से छात्रों के कापी, रबर पेंसल आदि के लिए बढ़ाई गई है। इस धनराशि से छात्रों को चार कॉपी, दो-दो पेंसिलें, पेन, रबर खरीदनी होगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर और स्कूल बैग व अभ्यास पुस्तिका दी जाती है। अब स्टेशनरी के लिए भी भुगतान किया जाता है जिससे शिक्षा का माहौल और बेहतर हो सकेगा।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.