बांदा,अमन यात्रा । सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रमाशंकर जायसवाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह अभी उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के चुनाव में निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित हुए हैं। श्री जायसवाल, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में वह राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उपसभापति बनने के साथ ही उनको श्कृषक भारती को-ऑपरेटिव लि. (कृभको) नई दिल्लीश् का निदेशक भी निर्वाचित किया गया है। उनके उप सभापति एवम् अतर्रा के पुरुषोत्तम पांडे के निदेशक बनने से सहकार भारती जनपद बांदा में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब हो कि, सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था श्उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशनश् (पीसीएफ) पर अभी तक मुलायम परिवार का कब्जा था। भाजपा के श्सहकारिता प्रकोष्ठश् और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसंगगिक संगठन श्सहकार भारतीश् ने 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आखि़रकार सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था श्यूपी पीसीएफश् से भी श्मुलायम कुनबाश् को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों से भाजपा की सरकार होने के बावजूद अभी पीसीएफ के सभापति पद पर शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव काबिज थे। सहकारिता क्षेत्र से समाजवादी पकड़ कमजोर करने के अभियान में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रहे रमाशंकर जायसवाल ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। उसी के इनामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यूपी पीसीएफ का सभापति बनाकर सम्मान दिया।
कुशलतापूर्वक संपन्न कराया राष्ट्रीय अधिवेशन रू वर्ष 2021 के दिसंबर में सहकार भारती का तीनदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था। इस अधिवेशन में देश भर से तीन हजार से अधिक सहकार भारती के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। प्रत्येक तीन वर्ष पर सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन होता है, उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हुआ था। इस दौरान रमाशंकर जायसवाल ही सरकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। इस अधिवेशन में देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य अथिति और सहकारिता के विशेषज्ञ शामिल हुए थे। राष्ट्रीय अधिवेशन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने का लाभ भी अप्रत्यक्ष रूप से श्री जायसवाल को ही मिला। संघ परिवार में निभाए कई बड़े दायित्व रू रमाशंकर जायसवाल को 1992 में गोरक्ष भाग का विभाग कार्यवाह बनाया गया। 1995 में गोरखपुर महानगर सहकार्यवाह बने। 1999 में हिन्दू जागरण मंच, गोरखपुर के विभाग प्रमुख नियुक्त हुए। 2001 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरखपुर विभाग के संपर्क प्रमुख का दायित्व मिला। 2002 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरखपुर विभाग के बौद्धिक प्रमुख का दायित्व निर्वहन किया। 2003 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरखपुर विभाग में व्यवस्था प्रमुख का जिम्मा मिला। वह 2008 में सहकार भारती, गोरक्ष प्रांत के संगठन प्रमुख बनाए गए। 2010-15 तक सहकार भारती के प्रदेश मंत्री रहे। अप्रैल 2015 से दिसंबर 2021 तक सहकार भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे। वर्तमान में श्री जायसवाल के पास सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व है। इसके अलावा श्री जायसवाल इस समय भारत विकास परिषद्, गोरखपुर के संरक्षक मंडल के सदस्य के साथ ही भारत-नेपाल सीमा से संबंधित संगठन राष्ट्रीय जनसेवा न्यास के मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। पुरुषोत्तम पांडे भारतीय जनता पार्टी के जनपद बांदा के जिला अध्यक्ष रहे है वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक है उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन बैंकिग प्रकोष्ठ के दिनेश कुमार दीक्षित प्रदेश कार्यसमिति शिवचरण शुक्ला विभाग संयोजक प्रेम सागर दीक्षित, सह संयोजक सारंगधर मिश्रा , श्री अमित सेठ भोलू विभाग सह स्योजक, जिला संयोजक जय नारायण सिंह तोमर जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी जिला महामंत्री राकेश सिंह राठौर। ने हर्ष व्यक्त किया है।
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
कानपुर देहात: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कानपुर देहात में संविधान दिवस धूमधाम से…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता…
कानपुर: स्वतंत्रता के अमृत काल में कानपुर ने संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।…
पुखरायां: पुखरायां कस्बा के रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में आज संविधान दिवस धूमधाम से…
This website uses cookies.