पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया गया।मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक धर्मपाल सिंह एवं संस्थापिका श्रीमती राजमती ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों एवं पोस्टरों के माध्यम से शिक्षकों को बधाई दी तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर भी प्रकाश डाला।वहीं इस अवसर पर प्रबंध समिति द्वारा शिक्षक,शिक्षिकाओं को पुरस्कार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।मौजूद शिक्षक,शिक्षिकाओं तथा बच्चों को संबोधित करते हुए संस्थापक धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक छात्र के जीवन पर उनके शिक्षक का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।
इसके साथ ही शिक्षक देश के भविष्य छात्रों के साथ साथ राष्ट्र के निर्माण का मार्ग भी तैयार करते हैं।राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करने और उनको सम्मान देने के लिए ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है।इस मौके पर सह संस्थापक चंद्रपाल सचान,प्रबंधक प्रदीप सिंह,प्रधानाचार्य अशोक कुमार,उपप्रधानाचार्य जमील मोहम्मद,कमल कुमार सचान,स्वाती सचान,गोविंद सिंह,विनय सचान,दीपक कुमार,सत्यम,आकाश सचान,उत्कर्ष पटेल,अजीत सचान,महेंद्र कुमार,रिया,आंशी, मोना,साक्षी,दर्शिका,प्रतिभा, आकांक्षा,विधि,सरनाम आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.