कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में गूगल न्यूज इनिशियेटिव के तकनीकी सहयोग से मंगलवार को भ्रामक खबरों व वीडियो की सत्यता की जांच के लिए पत्रकार प्रशिक्षण एवं फैक्ट चेक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर निमिष कपूर, प्रधान वैज्ञानिक, विज्ञान प्रसार शामिल हुए। गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव इंडिया के विश्वव्यापी फैक्ट चेक कार्यक्रम द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में पत्रकारों को ऑनलाइन फैक्ट चेक टूल्स के बारे में बताया गया था तथा प्रतिभागियों के समाने फैक्ट चेक कर दिखाया भी गया। कार्यक्रम में झूठी जानकारियों, अफवाहों, भ्रामक व तोड़-मोड़ के बनाई गई ख़बरों, फोटो, वीडियो और स्रोत की जांच के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च, इनविड सॉफ्टवेयर, वाच फ्रेम बाय फ्रेम, जेफ़री इमेज मेटा डाटा व्यूअर आदि टूल्स की व्यापक जानकारी व डेमो दिया गया। जेफरी इमेज मेटा डाटा व्यूअर के माध्यम से फोटो को सुरक्षित तरीके से वेबपोर्टल से साझा करने की जानकारी दी गई। गूगल न्यूज इनिशियेटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के सदस्य श्री कपूर ने प्रतिभागियों को विस्तार से फैक्ट चेक टूल्स की जानकारी दी एवं तमाम प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। श्री कपूर ने कहा कि आज भ्रामक खबरों के साथ ही सोशल मीडिया जैसे व्हाट्स-एप आदि पर वायरल फोटो व विडियो की जांच आवश्यक है। उसके बाद ही मुख्य धारा रिपोर्टिंग में इसे शामिल किया जाना चाहिए।
कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डा. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने तथ्यों की जांच को आवश्यक बताते हुए फेक न्यूज के खिलाफ सभी को जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यशाला के आयोजक प्रेम किशोर शुक्ल ने मुख्य वक्ता का स्वागत परिचय देते हुए सोशल मीडिया सम्बन्धी फैक्ट चेक एवं वैज्ञानिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला में वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जितेन्द्र डबराल, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डा. रश्मि गौतम, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी, सागर कनौजिया एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.