केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने दिसंबर सेशन के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज कर दिया है।
कानपुर देहात। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने दिसंबर सेशन के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 14 दिसंबर 2024 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। देश भर में परीक्षा के सफल संचालन के बाद बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 को सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी साथ ही उम्मीदवारों को 5 जनवरी 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बिना फीस सबमिट किए कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया गया था। बोर्ड ने अपनी जारी सूचना में कहा था कि अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो उसी अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के साथ ही संभव है कि जल्द ही पोर्टल पर फाइनल आंसर-की का भी लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
सीटीईटी न्यूनतम अंक-
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत (90 अंक ) लाना जरूरी है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत (82 अंक) जरूरी है। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहला सेशन जुलाई में और दूसरा सत्र दिसंबर में कराया जाता है। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा। सीटीईटी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देश भर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों में निकलने वाले शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।