कानपुर,अमन यात्रा : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर, कोमिल द्विवेदी ने बताया है कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को विभाग द्वारा चयनित भारत सरकार द्वारा नीलिट से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थाओं के माध्यम से ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन पत्र आंमत्रित किये जाते है। ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों हेतु पात्रता की शर्ते निम्नानुसार है- आवेदक पिछड़ी जाति का होना चाहिए, आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम (10+2) इण्टर मीडिएट होना चाहिए, आवेदक की ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 1,00,000/-तक हो, ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी, सी0सीसी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी। उन्होंने बताया कि ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक द्वारा विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिनांक 07 जून, 2022 से 21 जून, 2022 तक आनलाईन आवदेन किया जा सकेगा तथा आनलाईन किये गये आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित दो प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी के कक्ष संख्या-9 द्वितीय तल विकास भवन गीतानगर क्रासिंग रावतपुर स्थित कार्यालय में दिनांक 21 जून, 2022 के सायं 5ः00 बजे तक जमा करना होगा।
कानपुर देहात: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज, जोगेन्द्र…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था एक अभूतपूर्व आयोजन के साथ भगवान परशुराम…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश…
कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सोनबरसा स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापिका की 180…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया…
कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।…
This website uses cookies.