एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 248 रुपये की गिरावट के साथ 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना 1,861 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 24.02 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी।

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 314 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,011 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में सोना 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,860.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।