पुखरायां : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कस्बे की पुरानी बस्ती, मालवीय नगर स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर, पटेलनगर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिन्होंने भगवान हनुमान की आराधना की और आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था, जो बजरंगबली के दर्शन और पूजन के लिए उत्सुक थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई और पूरा मालवीय नगर हनुमान जी के जयकारों से भक्तिमय हो उठा। मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय भक्तों के सक्रिय सहयोग से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में दूर-दूर से आए भक्तों ने बड़े ही प्रेम और श्रद्धा के साथ प्रसाद पाया। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र भक्तों से खचाखच भरा रहा। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सुशील त्रिवेदी, इंद्रकुमार कटियार, अशोक द्विवेदी और हरिओम द्विवेदी सहित अनेक स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित यह विशाल भंडारा भक्तों के लिए आस्था और भाईचारे का प्रतीक बन गया। दिनभर चले इस कार्यक्रम में सभी ने भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कानपुर देहात के रसूलाबाद तथा डेरापुर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया…
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए थाना…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे में बीते मंगलवार को मूर्ति विसर्जन…
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश…
सुशील त्रिवेदी, अकबरपुर के यशस्वी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा है कि सामाजिक समरसता…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग…
This website uses cookies.