मोहित बाथम ,कानपुर देहात: बीते बुधवार को भंदेमऊ गांव में बकरियां चराते समय 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर उर्सला कानपुर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ गांव के किसान राज किशोर उर्फ छोटे की 40 वर्षीय पत्नी रजोली बुधवार शाम करीब 4 बजे बकरियां चराने के लिए खेतों पर गई थीं। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के ही सोनू संखवार के खेत में 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटा पड़ा था। बकरियां चराते समय तारों में करंट दौड़ गया और महिला संदिग्ध परिस्थितियों में तारों की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं।
परिजनों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक गौरव पॉल ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उपचार के उपरांत उर्सला कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार रात करीब 11 बजे महिला ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार शाम को शव गांव पहुंचने पर पति राजकिशोर उर्फ छोटे, बेटियां कोमल (17) और आरती (15), बेटा राज (11) सहित परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.