नोयडा

युवाओं के रोजगार को लेकर सत्ताधारी पार्टी कुछ नहीं बोल रही है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोमवार को नोएडा में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ  के 80 बनाम 20 वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि, "हम उनसे बेरोजगार युवकों का प्रतिशत बताने की मांग कर रहे हैं.

नोयडा,अमन यात्रा : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोमवार को नोएडा में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ  के 80 बनाम 20 वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि, “हम उनसे बेरोजगार युवकों का प्रतिशत बताने की मांग कर रहे हैं.” राज्य में प्रियंका लगातार युवाओं के मुद्दे को उठा रही हैं और सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रही हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि, “चुनाव के समय जो बात होनी चाहिए वह नहीं हो रही. विकास की बात ही नहीं हो रही है. युवाओं के रोजगार को लेकर सत्ताधारी पार्टी कुछ नहीं बोल रही है.” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस  माहौल को ठीक करने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है. युवाओं को रोजगार की जरूरत है. युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने मुद्दों पर चर्चा कराएं, जिनसे उनका भविष्य बने. प्रियंका ने कहा कि हमने युवाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र निकाला है, जिसमें रोजगार को लेकर पूरी जानकारी दी गई है.

 

प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “लाखों वैकेंसी खाली पड़ी हुई हैं. एनटीपीसी रेलवे वाले छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भर्तियों की परीक्षा या तो रद्द हो जाती है या पेपर लीक हो जाते हैं. छात्रों का कैरियर बर्बाद किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि एग्जाम और रिजल्ट में करीब डेढ़ साल का गैप है. जबकि हम चाहते हैं कि यह गैप 6 महीनों से ज्यादा का ना हो. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम एक स्पेशल रिक्रूटमेंट कमीशन बनाना चाहते हैं, जो छात्रों की परेशानियों को समझे और समय पर परीक्षाएं आयोजित कराए.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में अगले महीने से वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. राज्य में कांग्रेस की कमान खुद प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है और वे लगातार सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर दिखाई दे रही हैं. वे लगातार युवाओं के साथ संवाद कर रही हैं और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही हैं.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

12 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

14 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

14 hours ago

माईक्रो ऑब्जर्वरो को निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शीपूर्ण रूप में संपन्न कराए जाने हेतु सामान्य…

14 hours ago

This website uses cookies.