झांसी

जनता ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में अब बदलाव होने जा रहा है : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। हालांकि इस दौरान एक समर्थक घोड़े पर भी नजर आया जो अखिलेश यादव की यात्रा में शामिल होने आया था। वहीं झांसी की सड़कों पर अखिलेश की तस्वीरें ही दिखाई दे रही थीं।

झांसी,अमन यात्रा। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने दौरे के आखिरी दिन झांसी पहुंचे। झांसी में उन्होंने कई जगहों पर सभाओं को संबोधित किया और राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए जनता ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में अब बदलाव होने जा रहा है और उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वह क्यों छोटे दलों को अपने साथ इस चुनाव में साथ ला रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। हालांकि इस दौरान एक समर्थक घोड़े पर भी नजर आया जो अखिलेश यादव की यात्रा में शामिल होने आया था। वहीं झांसी की सड़कों पर अखिलेश की तस्वीरें ही दिखाई दे रही थीं। झांसी जिले के मोंठ में जनसभा को संबोधित करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

जब उनसे पूछा गया कि इस चुनाव में आप छोटी पार्टियों को अपने साथ ला रहे हैं क्या इससे फायदा नजर आ रहा है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी छोटे दलों को साथ ले रही है जो बीजेपी को हराने में हमारा साथ देंगे। मौजूदा सरकार ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है, इन्होंने कुछ नहीं किया। कोरोना महामारी के दौरान सिर्फ लोगों को लाइन में लगाने पर मजबूर किया है। यदि किसान खाद लेने जा रहे हैं तब भी वह लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। नोट बंदी के दौरान भी यही स्थिति रही।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता अब एक-एक कर लाइन में लगेगी और बीजेपी का सफाया कर देगी। जब उनसे पूछा गया कि बुंदेलखंड की रैली में आपको मिल रहे समर्थन और जनता द्वारा फूलों की बरसात को कैसे देख रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने बताया कि बुंदेलखंड की जनता ने इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। यहां की जनता भाजपा का सफाया करेगी। समाजवादी पार्टी को रैली में जनता ने बहुत समर्थन दिया है। इस बार एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी बुंदेलखंड में नहीं जीतेगी।

बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी को पिछले चुनावों में अपना पूरा समर्थन दिया लेकिन इन्होंने जनता को कुछ नहीं दिया। झांसी की जनता अब दोबारा झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार ने सिर्फ जगहों के नाम बदले हैं। वो मोंठ में नहीं आए वरना वो यहां का भी नाम बदल देते। हालांकि जब उनसे विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम के मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद वह मोंठ में जनसभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ गए और महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हमारी भावुक जनता ने इनको समर्थन दे दिया। लेकिन महंगाई कितनी बढ़ गई है। पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर महंगा कर दिया। गरीब जनता की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी में भर दिया।

उज्‍जवला योजना के नाम पर सिलेंडर सबको दे दिया, लेकिन क्या जनता उसे भरवा पा रही है? अब सरकार को इसका नाम बदलकर बुझज्जला योजना रख देना चाहिए। अखिलेश रैली में रोजगार का मुद्दा उठाते हुए बोले कि योगी सरकार में नौजवानों को न नौकरी मिली और न ही कोई रोजगार, बस बड़े-बड़े विज्ञापन छपे। वहीं सरकार कह रही है कि टैबलेट देंगे। लेकिन हमारी सरकार के दौरान बाटे गए लैपटॉप आज भी चल रहे होंगे। जब भी लोग हमारे लैपटॉप इस्तेमाल करते होंगे तो हमारे नेता और हम लोग दिखाई देते होंगे। इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि आपको कौन सी सरकार चाहिए योगी सरकार या योग्य सरकार? हम सरकार इसलिए बनाना चाहते हैं क्योंकि हमें किसानों और गरीबों की मदद करनी है।

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड अमरौधा में बैठक आयोजित,खंड विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुखरायां।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड अमरौधा कार्यालय में मंगलवार को पंचायत सचिवों संग एक…

1 hour ago

महिला ने पति समेत नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात के सट्टी थानांतर्गत सट्टी गांव निवासिनी एक महिला ने पति समेत 9 लोगों…

1 hour ago

मामूली कहासुनी के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर मामूली कहासुनी…

1 hour ago

एक अंशोल कंपनी के लोडर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार सुबह औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर एक ग्रीस…

10 hours ago

स्टार प्रचारक ने झोंकी ताकत,बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में बहुजन समाज पार्टी…

15 hours ago

This website uses cookies.