‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत जनपद में आज  दिनांक 19 अप्रैल को सी0एच0सी0 अकबरपुर में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने फीता काटकर किया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत जनपद में आज  दिनांक 19 अप्रैल को सी0एच0सी0 अकबरपुर में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य मेले में लगाये गये स्टॉल का मा0 सांसद एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमण किया। मेले में ऑर्थोपेडिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, डिजिटल हेल्थ आई0डी0 प्रधानमंत्री डिजीटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत, दिव्यांग कल्याण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, खेल कूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर सेवाऐं प्रदान की एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में मरीजों की ओ0पी0डी0 की गयी। ओ0पी0डी0 के तहत स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा सेवाऐं दी गई।  मरीजों का आयुष, ओ0पी0डी0, होम्योपैथी का लाभ दिया गया। लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किये गये, युवा कल्याण एवं खेल कूद द्वारा बच्चां हेतु खेल कूद की किट उपलब्ध कराई गई। महिला कल्याण एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गयी।
मुख्य अतिथि मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेले लगवाना बहुत ही सरहानीय कार्य है। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढेगी, लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेगे। आज मेले में आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाये गये है उससे 05 लाख तक का इलाज कराया जा सकता है। आप इसका लाभ उठाये। खेल कूद के क्षेत्र में जनपद के बच्चे आगे आकर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। दुनिया का पहला सुख निरोगी काया है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले में व्यवस्था बहुत अच्छी की गयी है। मेले का उद्देश्य जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
क्षेत्र की जनता द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लिया गया है इससे प्रतीत होता है कि लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जागरूक हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार कर गरीब जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अकबरपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, सीएचसी प्रभारी आईएच खान, डिप्टी सीएमओ डा0 महेन्द्र जतारया, डा0 एसएल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज आदि अधिकारीगण व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान व युवा कल्याण विभाग के द्वारा बच्चों हेतु खेल कूद किट वितरित की गयी।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात का गौरव: आयुष त्रिवेदी को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…

12 hours ago

यूपीएस को बताया शोषणकारी, 1 अप्रैल से लागू नई व्यवस्था का विरोध

कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…

13 hours ago

जन मानस के लिए करो काम, नहीं तो मिलेगी बद्दुआ और सरकारी दंड अलग से : एमएलसी अरुण पाठक

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…

13 hours ago

भाजपा के 8 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव अभियान प्रत्येक कार्यकर्ता का स्वाभिमान है – प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…

13 hours ago

भगवान परशुराम जयंती भव्य रूप में मनाने का संकल्प: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…

13 hours ago

नन्हें-मुन्ने बच्चे पहुंचे स्कूल, जमकर बरसाए गए उनपर फूल

राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया…

14 hours ago

This website uses cookies.