विश्व इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी डे के अवसर पर डीएम नेहा ने रक्तदान शिविर का फीता काट किया शुभारंभ
विश्व इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी डे के अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय (पुरूष) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन ने फीता काटकर किया।
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : विश्व इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी डे के अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय (पुरूष) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर लखनऊ से उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यपाल महोदया के कार्यक्रम को भी टीवी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए युवाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्यजनों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। अधिकांश महिलाओं को प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों और थेलेसीमिया के मरीजों को भी रक्त की जरूरत रहती है। आपका रक्त उन्हें नवजीवन प्रदान करने में सहायक होगा।
जिलाधिकारी के अपील के बाद 14 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इनमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, रागिनी, इंशात कुमार, रामचन्द्र निरंकारी, विजय शंकर, सुमित्रा, अश्वनी कटियार, राजकुमार कटियार, ऊषा कुमारी, सुबोध कुमार, कृष्णा ठाकुर, नितिन कुमार, विमलेश कुमार, अजीत कटियार आदि रहे, जिन्हें जिलाधिकाकारी द्वारा पुष्प एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर महिला सीएमएस वन्दना सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 एसएल वर्मा, डा0 महेन्द्र जतारया, डा0 एपी वर्मा, पुरूष सीएमएस, समाजसेवी कंचन मिश्रा आदि चिकित्सक व कर्मचारी, अधिकारीगण उपस्थित रहे।