माती, अमन यात्राl अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रामायण कल्चरल मैपिंग के अन्तर्गत रामलीला कलाकारों/लोक कलाकारों की खोज एवं अभिलेखीकरण का कार्य कराया जा रहा है l इस हेतु कानपुर और आसपास के रामलीला कलाकारों की सूची बननी प्रारम्भ हो गयी है l
जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रेषित जिलाधिकारी को सम्बोधित् पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि जनपद कानपुर देहात एव्ं नगर के रामलीला कलाकारों के अभिलेखीकरण हेतु स्वतन्त्र पत्रकार एव्ं लक्ष्मण अभिनेता डॉ.दीपकुमार शुक्ल (मो. न. 8299418890) को अनुबन्धित किया गया है l
अतः जनपद के पूर्व एवं वर्तमान रामलीला कलाकारों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह डॉ.दीप कुमार शुक्ल से 15 जुलाई तक सम्पर्क करके अपना वास्तविक नाम एव्ं मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवा दें l ताकि उनका नाम सूची में सम्मिलित करके अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग भेजा जा सकेl इस सन्दर्भ में डॉ.शुक्ला ने बताया कि वह वर्ष 2016 से अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से कानपुर की रामलीला पर बृह्द शोध कर रहे हैंl इस हेतु उनके द्वारा 250 से अधिक आयोजन समितियों तथा 800 से भी अधिक कलाकारों का साक्षात्कार लिया गया हैl इसके बावजूद अभी अनेक पूर्व एव्ं वर्तमान कलाकार ऐसे हैं, जिनसे सम्पर्क नहीं हो पाया हैl वहीं कुछ लोगों के मोबाइल नम्बर बदल गये हैं l इस सूचना से ऐसे लोगों से भी सम्पर्क स्थापित हो जायेगा और उनका सही नाम और मोबाइल नम्बर सूचीबद्ध करने में आसानी हो जायेगी l उन्होंने यह भी बताया कि रामलीला विश्व स्तरीय लोकनाट्य हैl भारत के अतिरिक्त नेपाल, श्री लंका, थाईलैंड, रूस, ट्रिनिडाडा एंड टोबैको, सूरीनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया तथा जापान आदि कई देशों में रामलीला के मंचन होते हैं l परन्तु कानपुर की रामलीला विशिष्ट संवाद शैली के कारण अपना अलग स्थान रखती है l इस शैली के कलाकार न केवल जनपद कानपुर नगर एव्ं देहात में निवास करते हैं बल्कि औरैया, इटावा, जालौन, महोबा, बाँदा, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव और कन्नौज जनपद में भी हैंl इनमें से अधिकांश कानपुर में अस्थाई या स्थाई निवास बनाकर रह रहे हैंl अतः ऐसे सभी कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाना आवश्यक है जो कानपुर की रामलीला के प्रचार प्रसार में योगदान दे रहे हैं l
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
This website uses cookies.