जालौन

सी0बी0एस0ई0 इण्टर परीक्षा परिणाम में एल्ड्रिच के छात्र अनुराग सिंह ने बुन्देलखण्ड किया टॉप

बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में 12 सी0बी0एस0ई0 के परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं ने परचम फहराया जिसमे साइंस स्ट्रीम मे विद्यालय के छात्र अनुराग ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान विद्यालय का एवं जिले का नाम रोशन किया। वही छात्राओ मे विद्यालय की मान्या गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अंश शुक्ला ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान रहे।

सत्येन्द्र सिंह राजावत , उरई, अमन यात्रा । बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में 12 सी0बी0एस0ई0 के परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं ने परचम फहराया जिसमे साइंस स्ट्रीम मे विद्यालय के छात्र अनुराग ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान विद्यालय का एवं जिले का नाम रोशन किया। वही छात्राओ मे विद्यालय की मान्या गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अंश शुक्ला ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान रहे। वही कोमर्स स्ट्रीम म छवी ने 95.4 प्राप्त कर प्रथम स्थान अंक प्राप्त कर जिले मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनुराग सिंह ने फिजिक्स 99, कैम्सट्री 99, मैथ मे 100 शारीरिक शिक्षा मे 100 अंक प्राप्त कर जिले मे सर्वोच्चय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। अनुराग बचपन से ही लगनशील एवं होनहार छात्र रहा। अनुराग ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा मे अब्बल अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था और उसी कीर्ति को बनाये रखते हुए अनुराग ने न सिर्फ जिले का बल्कि बुन्देलखण्ड मे सर्वोच्च अंक प्राप्त कर पिछले गत वर्षो का रिकार्ड तोडा। अनुराग के पिता श्री चंदन सिंह बी0एस0एफ0 मे कार्यरत है। एवं माता श्रीमती अर्चना सिंह ग्रहणीय है। विद्यालय मे साइंस स्ट्रीम एवं कोमर्स स्ट्रीम मे 277 छात्र छात्राएँ इण्टर की परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे जिसमे 45 छात्रों 99.4ः से 90ः के बीच अंक प्राप्त किए। 78 छात्र छात्राओं ने 80ः से 90ः के बीच मे अंक प्राप्त किए। 59 छात्र छात्राओं ने 70 से 80ः के बीच मे अंक प्राप्त किए। शेष छात्र छात्राओं ने 60ः से 70ः के बीच अंक हासिल किए। विद्यालय की छात्र छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ अंक छात्र अनुराग सिंह ने 99.4ः, मान्या गुप्ता 96.6 , अंश शुक्ला 96.2, गरिमा सिंह 96 , मानवेन्द्र 95.8 छवी गुप्ता 95.4 गोरी सोनी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

ये भी पढ़े-  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम बीबीएस स्मृति विद्यापीठ का रहा दबदबा

विद्यालय के अध्यक्ष श्री राधेश्याम निगौतिया , चौयरमेन श्रीमती सुविधा इटौरिया, प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या श्री मती सीमा श्रीखण्डे , उपप्रधानाचार्य श्री आशीष तिवारी और श्री राजेश सिंह जी ने छात्रध्छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया ने छात्रध्छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते है कि यह छात्रध्छात्रायें जिले का नाम रोशन करेगें एवं शिक्षा का स्तर हमेशा ऊँचा रहा है एवं रहेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्री मती सीमा श्रीखण्डे ने कहा कि विद्यालय परिवार ने हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया तो छात्रध्छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संगीत का क्षेत्र हो, शारीरिक का क्षेत्र हो या कला का, विद्यालय की छात्रध्छात्राओं ने हर हुनर में पारंगत होने का कार्य किया है। इसमें अभिभावकां का सहयोग हम नही भुला सकते, एवं शिक्षकों की मेहनत भी खूब रंग लायी। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सभी छात्रध्छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों में पुरूषोत्तम पुरवार, के0के0 चर्तुवेदी, गोविन्द सिंह, देवेश पाठक, दीक्षा दूरवार, महेश कुशवाहा, शनी वर्मा, शिव शर्मा, डा0 स्वेता अग्रवाल , नीरज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

एक अंशोल कंपनी के लोडर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार सुबह औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर एक ग्रीस…

5 hours ago

स्टार प्रचारक ने झोंकी ताकत,बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में बहुजन समाज पार्टी…

10 hours ago

दो बाइक की टक्कर में युवक घायल कानपुर रेफर

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के गजनेर रोड में दो बाइक की आपस में टक्कर हो…

18 hours ago

आग ने अरहर की फसल को जलाकर किया राख

घाटमपुर कानपुर नगर। सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल कस्बे के पास खेतों में पड़ी नरई…

19 hours ago

बंद चीनी मिल के जंगलों में लगी आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

  घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के रामसारी रोड के पास बंद पड़ी चीनी मिल के…

19 hours ago

This website uses cookies.