कानपुर देहात

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं  वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा किया गया शिक्षकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण बीआरसी सरवनखेड़ा में चल रहा है। आज शिवा त्रिपाठी वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) एवम मुख्यालय बीईओ संजय कुमार गुप्ता ने तृतीय एवं चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण का निरीक्षण द्वितीय सत्र में किया।

सरवनखेड़ा, अमन यात्रा  : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण बीआरसी सरवनखेड़ा में चल रहा है। आज शिवा त्रिपाठी वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) एवम मुख्यालय बीईओ संजय कुमार गुप्ता ने तृतीय एवं चतुर्थ बैच के प्रशिक्षण का निरीक्षण द्वितीय सत्र में किया। उन्होंने प्रतिभागियों से निपुण भारत मिशन के उद्देश्य पर चर्चा की साथ ही प्रशिक्षण में प्रदान की जाने वाली स्टेशनरी को देखा और नाश्ता, चाय एवं भोजन व्यवस्था के बारे में प्रतिभागियों से भी पूछा। उन्होंने जहां पर भोजन बनाया जा रहा है उस कक्ष का भी अवलोकन किया और भोजन व्यवस्थापक को साफ-सफाई और बेहतर करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से उन्होंने कहा कि आप प्रतिभागियों की दोनों समय उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या प्रशिक्षण के दौरान हो तो आप मुझे बता सकते हैं।

इसके बाद आज ही प्रशिक्षण के सातवें सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय भी निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने कक्ष संख्या 01 एवं 02 का अवलोकन किया। कक्ष संख्या 2 में एआरपी संजय कुमार शुक्ला एवं रुचिर मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दे रहे थे। बीएसए ने प्रतिभागियों से निपुण एवं एफएलएन का फुल फॉर्म पूछा जिसका जवाब देने में गुरु जी अटक गए। प्रतिभागियों से कक्षा-दो में भाषा के लक्ष्य एवं कक्षा-तीन में गणित के लक्ष्य भी पूछे जिसका जवाब प्रतिभागियों द्वारा दिया गया। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षकों की बातों को आत्मसात करें और अपने विद्यालयों में इनका क्रियान्वयन शत-प्रतिशत कराएं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से कहा कि आप नियमित रूप से दोनों कक्षों में प्रतिभागियों से उनकी प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा करें।

प्रशिक्षण में कंप्यूटर अनुदेशक क्रमश: ऋषभ बाजपेई एवं संजीव कुमार टेक्निकल सपोर्ट में लगे मिले। बीएसए ने उनसे पूछा कि सीमैंट को अनुश्रवण प्रशिक्षण के पूरे सत्रों का कराया जा रहा है या नहीं तो ऋषभ बाजपेई ने बताया कि नेट की समस्या होने के कारण लगातार सीमैट को अनुश्रवण नहीं कराया जा पा रहा है। बीएसए ने नेट व्यवस्था को दुरुस्त करने और पूरे समय प्रशिक्षण का अवलोकन सीमैट को कराएं जाने के निर्देश दिए।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

1 day ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

1 day ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

1 day ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

2 days ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

2 days ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

2 days ago

This website uses cookies.