कानपुर देहात

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-2022 का भव्यतम आयोजन, छात्र- छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लोकप्रियकरण एवं संचार हेतु जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-2022 का आयोजन ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर, अकबरपुर कानपुर देहात में किया गया.

कानपुर देहात,अमन यात्रा  : गुरूवार को को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लोकप्रियकरण एवं संचार हेतु जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-2022 का आयोजन ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर, अकबरपुर कानपुर देहात में किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के साथ आये जूनियर (कक्षा 6 से 8) एवं सीनियर (कक्षा 9 से 12) वर्ग के छात्र/छात्राओं ने वर्किंग/नॉन वर्किंग विज्ञान मॉडल के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया, जिसमें निर्णायक मण्डल के सदस्य डा0 रविन्द्र चतुर्वेदी, प्रोफेसर, अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर, सन्तोष कुमार सिंह, प्रवक्ता, डायट पुखरायां एवं प्रवेश कटियार, प्रवक्ता, आर0पी0एस0 इ0का0 रूरा द्वारा मॉडल का मूल्यांकन करते हुये जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर पू.मा.विद्यालय गुटैया के प्रियम, द्वितीय स्थान पर ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर, अकबरपुर की तान्या व पू.मा.वि. पुलन्दर की दीपिका तथा तृतीय स्थान पर डा. भूपति सिंह एजुकेशन सेन्टर की छात्रा अर्शी एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय माती के हनी संखवार, द्वितीय स्थान पर दि जैन वर्ड स्कूल मॉवर के आदर्श यादव व तृतीय स्थान पर ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर की श्रेयांशी व माउण्टेन व्यू के यश शुक्ला का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा कैप व आईकार्ड पहनाकर प्रमाणपत्र के साथ विज्ञान से सम्बन्धित पुस्तकें देकर प्रोत्साहित किया गया।

ये भी पढ़े-  जिला स्तरीय विज्ञान क्लब प्रदर्शनी में परिषदीय बच्चों के मॉडलों को डीएम-सीडीओ ने सराहा

उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में प्रातः 09: 00 बजे से ही जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों से आये छात्र/छात्रायें अपना-अपना विज्ञान मॉडल प्रदर्शित करने हेतु बेताब दिखे, साथ ही उनके अभिभावक भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे। जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण विज्ञान से सम्बन्धित कार्यक्रम कराये जाने में जो व्यवधान उत्पन्न हुआ था उससे आगे बढ़ते हुये एक बार फिर से जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं हेतु विज्ञान प्रदर्शनी में अपना कौशल विज्ञान मॉडल के रूप में प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया, जिससे जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों तथा विद्यालय संचालकों में पहले जैसा जोश दिखाई दिया तथा उनके द्वारा प्रदर्शनी हेतु प्रसन्नता भी व्यक्त की गयी। साथ ही छात्र/छात्राओं के चेहरे पुरस्कार व प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे। उक्त कार्यक्रम में डीएम नेहा जैन व सीडीओ सौम्या पाण्डेय के मुख्य द्वार पर पहुंचने से पहले मौजूद डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी, बीएसए रिद्धी पाण्डेय, डीसी धर्मेश द्विवेदी, जिला विज्ञान क्लब के सभी विकासखण्डों के समन्वयक व सह समन्वयक, प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रधानाचार्या पुष्पांजलि महाकुड द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके भेंटकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय गौरियापुर के प्राचार्य डा रामनरेश त्रिपाठी द्वारा मंत्रोच्चार किया गया एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक व पुष्पवर्षा कर अपने विद्यालय में आने पर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़े-  बायोमेट्रिक मशीन से होगी अब बच्चों की अटेंडेंस, तैयारी तेज

इसके बाद दोनों अतिथि बच्चों के माडलों के अवलोकन हेतु सीधे कक्षों में गये और प्रतिभागियों से मॉडल के सम्बन्ध में जानकारी ली व प्रतिभागियों से सवाल-जवाब भी किये। जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुये मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि डीएम नेहा जैन एवं विशिष्ट अतिथि सीडीओ सौम्या पाण्डेय का डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी द्वारा प्रतीक चिन्ह, कैप व आई कार्ड भेंटकर स्वागत किया गया जबकि बीएसए रिद्धी पाण्डेय द्वारा सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह, कैप व बुके देकर स्वागत किया गया। साथ ही अन्य सभी अतिथियों डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी, बीएसए रिद्धी पाण्डेय, प्रधानाचार्य विमल अग्निहोत्री, प्राचार्य अकबरपुर महाविद्यालय डा ए0सी0 पाण्डेय, प्रधानाचार्या जी.जी.आई.सी.पुखरायां कामिनी पाल, डा0 रामनरेश त्रिपाठी, प्राचार्य गौरियापुर महाविद्यालय का बैज अलंकरण व कैप भेंटकर स्वागत किया गया। प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका निभा रहे सदस्यों व प्रदर्शनी का कुशल संचालन कर रहे अनूप सचान का बैज अलंकरण व कैप भेंटकर डी.सी. धर्मेश द्विवेदी व उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डी.एम. नेहा जैन ने प्रतिभागियों से कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है और उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने इतने सुन्दर मॉडल बनाकर बहुत सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया है जिसे देखकर मै अचम्भित हूॅ़ ।

ये भी पढ़े-   बायोमेट्रिक मशीन से होगी अब बच्चों की अटेंडेंस, तैयारी तेज

इन विषयों को जीवन से जोड़ने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में हम भी इसी प्रकार मेहनत करके विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते थे। जिला विज्ञान क्लब आप लोगों को ऐसे अन्य अवसर प्रदान करके आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग से मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जनपद कानपुर देहात से प्रतिभाग करते हुए ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर की कक्षा 8 की छात्रा अंशिका गुप्ता ने मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी नेहा जैन व सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम स्थल में डी.एम. नेहा जैन, सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय, डी.आईओ.एस. अरबिन्द द्विवेदी तथा बी.एस.ए. रिद्धी पाण्डेय ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही डी.एम. नेहा जैन, सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय, डी.आई.ओ.एस. अरबिन्द द्विवेदी व बी.एस.ए. रिद्धी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से पू.मा.वि. सरैंया लालपुर के प्रधानाध्यापक राज नाथ द्विवेदी व शिक्षक कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री व शिक्षिका शालिनी वर्मा द्वारा प्रकाशित पुस्तक उड़ान के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया ।

ये भी पढ़े-  महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु गोष्ठी का आयोजन

प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रधानाचार्या पुष्पांजलि महाकुड, उप प्रधानाचार्या तृप्तिी श्रीवास्तव, गीता शुक्ला व जिला विज्ञान क्लब के अन्तर्गत विकासखण्डों में नामित ब्लाक समन्वयक व ब्लाक सह समन्वयक दीपक श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पटेल, अनुराग शुक्ला, संध्या राजपूत, दीपक द्विवेदी, प्रदीप यादव, आशीष द्विवेदी, उपासना आर्या, सुशील कुमार, आदर्श सचान, मीनाक्षी शुक्ला, अमरजीत गुप्ता, अनन्त त्रिवेदी, महाराज सिंह,तथा अनुराग जोगी बाबा, अभिषेक मिश्रा, डा. विकास मिश्रा, हरी नारायण, अनुपम द्विवेदी अम्ब्रीश दीक्षित, अजय कश्यप, ललित, देवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।

प्रदर्शनी के समापन पर जिला समन्वयक धर्मेश द्विवेदी व प्रबंधक बलवीर सिंह द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA
Tags: अजय कश्यपअनन्त त्रिवेदीअनुपम द्विवेदी अम्ब्रीश दीक्षितअनुराग शुक्लाअभिषेक मिश्राअमरजीत गुप्ताआदर्श सचानआशीष द्विवेदीउप प्रधानाचार्या तृप्तिी श्रीवास्तवउपासना आर्याओमप्रकाश पटेलगीता शुक्ला व जिला विज्ञान क्लब के अन्तर्गत विकासखण्डों में नामित ब्लाक समन्वयक व ब्लाक सह समन्वयक दीपक श्रीवास्तवडा. विकास मिश्राडी.आई.ओ.एस. अरबिन्द द्विवेदी व बी.एस.ए. रिद्धी पाण्डेयडी.एम. नेहा जैनतथा अनुराग जोगी बाबादीपक द्विवेदीदेवेन्द्र सिंहप्रदीप यादवप्रधानाचार्या पुष्पांजलि महाकुडमहाराज सिंहमीनाक्षी शुक्लारबंधक बलवीर सिंहललितविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लोकप्रियकरण एवं संचारसंध्या राजपूतसी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेयसुशील कुमारहरी नारायण

Recent Posts

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक…

1 day ago

बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता गाइडलाइन से मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता की सहायता के लिए वोटर…

1 day ago

तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी कोई नहीं दिखा रहा मेहरबानी

कानपुर देहात। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का…

1 day ago

स्कूल के पास मान्यता नहीं फिर भी एडमिशन जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सैकड़ो निजी स्कूल पंजीकृत हैं जबकि सैकड़ों…

1 day ago

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु…

1 day ago

जैव रसायन विभाग प्रमुख डाॅ सीमा परोहा को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर का नया निदेशक बनाया गया

कानपुर। संस्थान से प्रो.डी. स्वाईन के निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर जैव रसयान विभाग-प्रमुख…

1 day ago

This website uses cookies.