कानपुर देहात, अमन यात्रा : विकासखंड मैंथा के उच्च प्राथमिक विद्यालय औंगी में अफसरों के निर्देश पर आयोजित जर्जर भवन की नीलामी की प्रक्रिया बोली से अधिक अनुमानित लागत होने के कारण स्थगित हो गई। बोली में मौजूद विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने अनुमानित लागत को कम किए जाने का प्रस्ताव रखा है जिससे जर्जर विद्यालय भवन की नीलामी हो सके।
ये भी पढ़े- बिना नवीनीकरण के 3 वर्ष से नौकरी कर रहे संविदा कर्मी
मैथा विकासखंड क्षेत्र के औंगी गांव में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत जर्जर हालत में थी जिसके गिरने से कभी भी हादसा हो सकता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जर्जर इमारत को कंडम घोषित करने का खंड शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने जर्जर विद्यालय भवन को नीलाम करने का आदेश निर्गत किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को नीलामी की बैठक आहूत की गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान मुकेश कुमार की मौजूदगी में नीलामी की बोली लगनी शुरू हुई। गांव के धर्मेंद्र कुमार ने 20000 रूपये से बोली शुरू की जो 15 सदस्यों के बीच होते हुए अंतिम सदस्य सतीश कुमार अवस्थी ने 127000 रूपये लगाई जोकि विभागीय इंजीनियर के द्वारा 364280 होने के कारण नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी।
ये भी पढ़े- अगले सत्र से कक्षा तीन तक चलेगा एनसीईआरटी कोर्स
लागत से बोली की लागत आधे से भी कम होने की वजह से बोली स्थगित कर दी गई। मूल्यांकन धनराशि अधिक होने के कारण नीलामी की प्रक्रिया नहीं हो सकी। बोली में प्रधानाध्यापक अशोक शुक्ला विमल चंद्राकर सहित विद्यालय स्टाफ व गांव के करीब 25 लोग मौजूद रहे। वहीं भँवरपुर के मौजा गोसाईंपुर में जर्जर भवन की नीलामी प्रक्रिया बिना किसी निर्णय के समाप्त हुई। विभाग के द्वारा इसकी कीमत 137200 रुपए रखी गई जिसमें सिर्फ जयवीर सिंह निषाद ने मात्र 37000 रूपये बोली लगाई और किसी ने नीलामी प्रक्रिया में बोली नहीं लगाई जिससे बिना किसी निर्णय के प्रक्रिया स्थगित की गई।
जालौन: संविधान दिवस पर लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते…
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिले के 1602 प्राथमिक…
This website uses cookies.