दुर्गेश यादव , चोलापुर /वाराणसी : स्थानीय थाना अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेवर में भारत भूषण पाण्डेय और अमित कुमार पाण्डेय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक सहयोग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक थे। इस अवसर पर चोलापुर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार मिश्रा, हरहुआ ब्लॉक के सीडीपीओ रमेश कुमार यादव एवं लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर चौबे भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को कापी, पेन, पेंसिल इत्यादि का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा अरविंद कुमार पाठक द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े- सीडीओ नन्द किशोर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न
उन्होंने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राइमरी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय तेवर में अमित कुमार पाण्डेय जी के सहयोग से स्मार्ट क्लास की सुविधा जल्द से जल्द करवाने का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे की आईआईटी के प्रोफेसरों एवं शिक्षकों के साथ जोड़ने के प्रयास की चर्चा भी की जिससे कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सतत प्रेरणा मिलती रहे।साथ ही समस्त ग्रामीणों से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास करने के लिए आह्वान भी किया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष चोलापुर श्री दुर्गेश कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की प्राइमरी स्कूलों के बच्चे कोरे कागज की तरह हैं जिनपे शिक्षक देश का भविष्य लिखते हैं । ग्रामसभा तेवर से प्रमुख ग्रामीणों में संतोष सिंह, केशव लाल श्रीवास्तव, कामेश्वर चौबे और रविशंकर जायसवाल उपास्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय तेवर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.