कानपुर देहात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मूसानगर क्षेत्र में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत सीडीओ ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र  की मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में  दिनांक 3 नवंबर 2022 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम हेलीपैड स्थल कार्यक्रम स्थल मंच आदि का निरीक्षण किया.

अमन यात्रा ,पुखरायां।  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र  की केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में  दिनांक 3 नवंबर 2022 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम हेलीपैड स्थल कार्यक्रम स्थल मंच आदि का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित उप जिलाधिकारी भोगनीपुर मूसानगर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि  हेलीपैड स्थल पर साफ सफाई तत्काल प्रारंभ कर दी जाए तथा आसपास के क्षेत्र में भी कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई सुनिश्चित कराएं तथा संपूर्ण व्यवस्थाए समय से अधिकारी पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात उन्होंने  अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मूसानगर कार्यालय का निरीक्षण किया वहां पर उन्होंने कार्यालय को समय से  समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश।

इसके पश्चात उन्होंने मुक्तादेवी मंदिर में पहुंचकर मां मुक्तेश्वर देवी के दर्शन किये एवं डिप्टी सीएम के भ्रमण के लिए संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित को दिए। इसके पश्चात उन्होंने मलासा ब्लाक क्षेत्र के गुढ़ा शेरपुर गांव का भ्रमण किया जहां पर चल रहे अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं समय से तालाब का कार्य पूर्ण करने के निर्देश सचिव को दिए।

 

इसके पश्चात उन्होंने माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में पहुंचकर अधिकारियों आश्रम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कार्यक्रम में संपूर्ण गतिविधियों को समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा  इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न की जाए जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उनका अच्छे से पालन सुनिश्चित कराएंगे उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग द्वारा  जो योजनाएं संचालित है उनकी सूची तैयार कर ले जिसमें वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित  महिला पेंशन, आवास योजना आदि को दिखवा ले तथा कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाए इसे अवश्य निश्चित किया जाए उन्होंने एसडीएम भोगनीपुर, ईओ मूसानगर को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं मे संरक्षित किया जाए कोई भी गोवंश घूमते नजर ना मिले इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात उन्होंने चपरघटा के हलिया घाट का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां के चकरोड सहित  यहां पर साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरस्त कर ली जाए।

इसके पश्चात उन्होंने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के रूरगांव में जल निगम विभाग द्वारा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य कर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकी के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण करें के निर्देश दिए। इस मौके पर परियोजना निदेशक ग्राम विकास दिनेश कुमार यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार हरिश्चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड अमरौधा में बैठक आयोजित,खंड विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुखरायां।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड अमरौधा कार्यालय में मंगलवार को पंचायत सचिवों संग एक…

17 hours ago

महिला ने पति समेत नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात के सट्टी थानांतर्गत सट्टी गांव निवासिनी एक महिला ने पति समेत 9 लोगों…

17 hours ago

मामूली कहासुनी के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर मामूली कहासुनी…

17 hours ago

एक अंशोल कंपनी के लोडर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार सुबह औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर एक ग्रीस…

1 day ago

स्टार प्रचारक ने झोंकी ताकत,बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में बहुजन समाज पार्टी…

1 day ago

This website uses cookies.