अमन यात्रा, कानपुर देहात। आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जनपद के झींझक व रूरा क्षेत्र में निर्माणाधीन सेतु के निर्माण को गति देने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यों को गति देने में आने वाली दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने रूरा रेलवे सेतु के निर्माण पर चर्चा करते हुए उन्होंने सेतु निर्माण में तेजी लाने हेतु भारी व नियमित यातायात को सुगम संचालन हेतु रूट डायवर्ज़न हेतु निर्धारित किये जाने वाले मार्ग के निर्धारण हेतु परिचर्चा की गई, जिसमें मार्ग पर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु संबंधित को पूर्व में दिए गए नोटिस की मौके पर स्थिति को जांचते हुए पैमाइश किये जाने एवं अन्य को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- राजकीय हाईस्कूल विद्यालय जोत में संपन्न हुआ एस.पी.सी कार्यक्रम
इसके प्रथक उन्होंने झींझक नहर पर चटके हुए पल को तत्काल किसी अप्रिय घटना से बचने हेतु अभी से सतर्क होकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई को मौके पर स्थालीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नोन नदी के संबंध में पानी की उपलब्धता न होने से व उसमें कचरा जमा होने से नदी की चौड़ाई में कमी आने की बात संज्ञान में आई जिसके संबंध में उन्होनें अधिशासी अभियंता सिंचाई को सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करने एवं जीर्णोद्धार हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इससे प्रथक उनके द्वारा आगामी सर्दी के दृष्टिगत सड़क किनारे जमी घास, खरपतवार व घूरे को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) जे पी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (प्र0) के पी गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर सहित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.