अमन यात्रा, पुखरायां। मलासा ब्लॉक के बरौर कस्बा स्थित जेबीसी ग्राउंड में गुरुवार को पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय किशोरी लाल सचान की स्मृति में पटेल क्लब व जय भारत क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 11 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो टीमों ने प्रतिभाग किया उद्घाटन मैच मदनपुर तथा हैदरापुर के मध्य खेला गया। वहीं इस अवसर पर दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया। गुरुवार को विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित जेबीसी ग्राउंड में पटेल क्लब व जय भारत क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 11 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिन कुल दो टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य बरौर संजय सचान,अजय सचान वरिष्ठ भाजपा नेता जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कानपुर देहात तथा अनुभव अग्रवाल ने फीता कटकर किया वहीं उद्घाटन मैच मदनपुर तथा हैदरापुर के मध्य खेला गया.
मदनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 10 ओवरों में 120 रन बनाए जवाब में हैदरापुर की टीम कुल 80 रनों पर सिमट गई दूसरा मैच विजयसिंहपुर तथा वाण्रेश्वर धाम बरौर के मध्य खेला गया। वाण्रेश्वर धाम बरौर की टीम ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर 122 रन बनाए जवाब में विजयसिंहपुर की टीम आठ विकेट खोकर 9वें ओवर में ही सिमट गई तथा मैच वान्रेश्वर धाम के पक्ष में रहा मैच में अंपायर की भूमिका विकास सचान तथा अभिषेक सचान ने निभाई।
वहीं कमेंट्रेटर की भूमिका सुरजीत कुमार तथा आशू ने तथा स्कोरर की भूमिका अभिषेक गौतम तथा कोमल ने निभाई।इस मौके पर जीतेंद्र सचान,अमरनाथ सचान,डॉक्टर सोनेलाल सचान,डॉक्टर प्रतीक सचान,अमन सचान,अभिषेक सचान,पवन पांडेय,उमेश चंद्र आदि लोग भी मौजूद रहे।
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
मुंबई: पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…
This website uses cookies.