अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अपर जिलधिकारी(वि0/रा0) , जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ भारतीय खाद्य निगम डिपो राज्य भण्डारण निगम, जैनपुर, कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डिपो प्रबन्धक, भा0खा0नि0 उपस्थित थे। डिपो पर सी0एम0आर0 चावल का उतार की प्रगति एवं चावल की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय डिपो पर सी0एम0आर0 की 32 लाटें उतार हेतु आयी हुई थी। चावल की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। प्रबन्धक डिपो को समय-समय पर दवा का छिड़काव कराने मानक के अनुरूप चावल की गुणवत्ता सुनिचित करने के निर्देश दिये गये। डिपो प्रबन्धक को डिपो पर आयी सी0एम0आर0 की ट्रकों का समय से उतार कराने तथा एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत खाद्यान्न की लोडिंग भी सुनिचित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
यह भी निर्देश दिये गये कि डिपो पर पर्याप्त मात्रा में लेबर नियमित रूप से उपलब्ध रहे एवं उचित गुणवत्ता का खाद्यान्न ही एन0एफ0एस0ए0 योजना में प्रेण किया जाए। प्रेण प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जी0पी0एस0 युक्त वाहन से ही खाद्यान्न का प्रेषण किया जाय एवं खाद्यान्न् की रीयल टाइम फीडिंग करायी जाये। डिपो स्थित धर्मकॉटे का निरीक्षण किया गया। प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न की पूर्ण तौल की मात्रा का निर्गमन किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा अकबरपुर स्थित चावल मिल, मे0 गोविन्द लघु उद्योग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एफ0आर0के0 चावल एवं गुणवत्तायुक्त सी0एम0आर0 प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को चावल मिलों की नियमित जॉच करने एवं अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही सुनिचित किये जाने के निर्देश दिये गये।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.